नोएडाः इलेक्ट्रॉनिक गेट में फंसा ड्राइवर का गला, दर्दनाक मौत

सुधीर मध्य प्रदेश का निवासी और पेशे से चालक था. घटना के समय वह नोएडा के सेक्टर 61 स्थित एक कंपनी में सामान लोड करवाने आया था.

Advertisement
इसी गेट में फंसकर ड्राइवर की हुई मौत इसी गेट में फंसकर ड्राइवर की हुई मौत

अरविंद ओझा

  • नोएडा,
  • 01 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

  • यूफ्लेक्स कंपनी में सामान लोड कराने गया था सुधीर
  • पुलिस ने शव निकाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
  • इस घटना में लापरवाही किसकी, जांच में जुटी पुलिस

नोएडा में एक शख्स की इलेक्ट्रॉनिक गेट पार करते समय गेट मे फंसने से मौत हो गई. मृतक सुधीर मध्य प्रदेश का निवासी और पेशे से चालक था. घटना के समय वह नोएडा के सेक्टर 61 स्थित एक कंपनी में सामान लोड करवाने आया था. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.

Advertisement

बताया जाता है कि वारदात सेक्टर 61 के यूफ्लेक्स कंपनी के गेट नंबर 5 पर हुई. मध्य प्रदेश का रहने वाला 41 साल का सुधीर टाटा 407 चलाता था. कंपनी में वह सामान लोड करवाने के लिए अपनी गाड़ी खड़ी करके पानी पीने के लिए बाहर निकला था. जानकारी के अनुसार वहां इलेक्ट्रॉनिक गेट लगा था.

सुधीर जैसे ही गेट पर पहुंचा, किसी ने इलेक्ट्रॉनिक गेट बंद करने का बटन दबा दिया. इस दौरान सुधीर की गर्दन गेट में फंस गई. सुधीर के चीखने चिल्लाने पर मौके पर मौजूद गार्ड समेत तमाम लोगों ने सुधीर को गेट से निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और सुधीर की दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुधीर को बाहर निकाला और बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. आखिर लापरवाही किसकी है, जिसकी वजह से सुधीर की मौत हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement