नोएडा में एक शख्स की इलेक्ट्रॉनिक गेट पार करते समय गेट मे फंसने से मौत हो गई. मृतक सुधीर मध्य प्रदेश का निवासी और पेशे से चालक था. घटना के समय वह नोएडा के सेक्टर 61 स्थित एक कंपनी में सामान लोड करवाने आया था. उसी दौरान हादसे का शिकार हो गया.
बताया जाता है कि वारदात सेक्टर 61 के यूफ्लेक्स कंपनी के गेट नंबर 5 पर हुई. मध्य प्रदेश का रहने वाला 41 साल का सुधीर टाटा 407 चलाता था. कंपनी में वह सामान लोड करवाने के लिए अपनी गाड़ी खड़ी करके पानी पीने के लिए बाहर निकला था. जानकारी के अनुसार वहां इलेक्ट्रॉनिक गेट लगा था.
सुधीर जैसे ही गेट पर पहुंचा, किसी ने इलेक्ट्रॉनिक गेट बंद करने का बटन दबा दिया. इस दौरान सुधीर की गर्दन गेट में फंस गई. सुधीर के चीखने चिल्लाने पर मौके पर मौजूद गार्ड समेत तमाम लोगों ने सुधीर को गेट से निकालने की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और सुधीर की दर्दनाक मौत हो गई.
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सुधीर को बाहर निकाला और बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेज दी. आखिर लापरवाही किसकी है, जिसकी वजह से सुधीर की मौत हुई पुलिस इसकी जांच में जुटी है.
अरविंद ओझा