...देखते ही देखते धुएं से घिर गया अस्पताल, चारों ओर चीख-पुकार

मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने करीब 10 मिनट में ही अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में धुआं बिखेर दिया. ऐसे माहौल में कुछ मरीज तो जल्दी से नीचे उतर आए, लेकिन करीब तीन दर्जन ऐसे मरीज फंस गए, जो या तो ऑक्सीजन के सहारे थे या फिर चलने-फिरने में असमर्थ थे.

Advertisement
नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी आग (फोटो-ANI) नोएडा के मेट्रो अस्पताल में लगी आग (फोटो-ANI)

aajtak.in

  • नोएडा,
  • 07 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

नोएडा के मशहूर मेट्रो अस्पताल में गुरुवार को आग लग गई. शॉर्ट सर्किट से लगी आग ने देखते ही देखते पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया और करीब 10 मिनट में ही अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में धुआं-धुआं हो गया. ऐसे माहौल में कुछ मरीज तो जल्दी से नीचे उतर आए, लेकिन करीब तीन दर्जन ऐसे मरीज फंस गए, जो या तो ऑक्सीजन के सहारे थे या फिर चलने-फिरने में असमर्थ थे.

Advertisement

बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी, उस वक्त कुछ मरीजों का ऑपरेशन चल रहा था. चश्मदीदों के मुताबिक अस्पताल की ऊपर की मंजिलों में फंसे मरीजों और उनके तीमारदारों को छोड़कर स्टाफ जान बचाने के लिए भागने लगा. गंभीर हालत में इलाज करा रहे कई मरीजों और उनके तीमारदारों को मदद के लिए चीख पुकार करते देखा गया. जैसे- जैसे आग ने तेजी पकड़ी और इमारत के भीतर धुआं बढ़ने लगा तो लोगों की चीखें सुनी गईं.

ऐसे हालात में आग से ज्यादा, लोगों की दम घुटने से मौत होने की आशंका होती है. धुआं निकालने के लिए अस्पताल का स्टाफ शीशे तोड़ते देखा गया. इससे सवाल उठा कि क्या अस्पताल में पर्याप्त फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं था? हालांकि अस्पताल का स्टाफ इस मामले में यह कहकर अपनी पीठ थपथपाता दिखा कि उसने समय रहते आग पर काबू पा लिया और कोई जानहानि नहीं हुई.

Advertisement

मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पहले अस्पताल के एक हिस्से से आग की बड़ी लपटें उठती दिखीं. उसे बुझाने की कोशिश की गई लेकिन थोड़ी देर में ही हर जगह धुआं-धुआं हो गया और लोग चीखने-चिल्लाने लगे. थोड़ी देर में ही दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा. मरीजों को निकालकर एंबुलेंस से दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement