Noida: तय वक्त में काम पूरा नहीं तो एक्सप्रेस-वे बना रही कंपनी पर लगेगा 1 करोड़ का जुर्माना

Noida: नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने नोएडा से लेकर नोएडा एक्सटेंशन, ग्रेटर नोएडा तक तूफानी दौरा करते हुए करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य का मुआयना किया.

Advertisement
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मुआयना किया. नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी ने मुआयना किया.

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 04 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • मई तक शुरू हो जाएंगे ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे के दो अंडरपास
  • नोएडा, ग्रेटर नोएडा रेसर्फसिंग का काम 30 अप्रैल तक पूरा करने के सख्त निर्देश

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे (Noida-Greater Noida Expressway) पर ट्रैफिक जाम होने और एक्सप्रेस-वे का काम लेट होने पर नोएडा अथॉरिटी ने सक्रियता दिखाई है. निर्माण कार्य कर रही कंपनी को अथॉरिटी ने आखिरी चेतावनी दी है कि अगर 30 अप्रैल तक काम पूरा नहीं किया तो 1 करोड़ रुपए जुर्माना देना होगा. जुर्माने की रकम एक्सप्रेस-वे पर रीसर्फेसिंग का काम कर रही कंपनी को भरना होगी. लेकिन इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे से गुजरने वालों के लिए बुरी खबर यह है कि अभी उन्हें एक्सप्रेस-वे पर 2 महीने और जाम की परेशानी से दो-चार होना पड़ेगा. अब कड़ी चेतावनी के बाद रीसर्फेसिंग का काम अप्रैल तक पूरा होने की उम्मीद है.

Advertisement

इस दौरान नोएडा अथॉरिटी की सीईओ ऋतु महेश्वरी कुंडली गांव के सामने बनाए जा रहे हैं अंडरपास को 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. एक्सप्रेस वे के एड्वेंट के सामने बन रहे अंडरपास को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  ऋतु महश्वरी ने निर्माणाधीन कार्यों के स्थल पर जाकर सघन निरीक्षण किया.

अचानक नोएडा प्राधिकरण के सीईओ के दौरे से अधिकारियों में हड़कंप मच गया. नोएडा अथॉरिटी के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने निर्देश जारी किए हैं कि 30 अप्रैल तक Noida-Greater नोएडा एक्सप्रेसवे की रिसर्फेसिंग का काम पूरा कर लिया जाए. कई बार चेतावनी देने के बाद भी यह काम पूरा ना होने के चलते प्राधिकरण के सीईओ ने संबंधित कंपनी को चेतावनी दी है कि 30 अप्रैल तक काम पूरा नहीं किया तो एक करोड रुपए का जुर्माना देना होगा.

Advertisement

नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर मरम्मत करने वाली कंपनी अभी तक 4 डेडलाइन को मिस कर चुकी हैं. जिसकी वजह से नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी काफी नाराज हैं. अब उन्होंने इसको लेकर कड़ा आदेश दिया है. ऋतु महेश्वरी ने मरम्मत का कार्य करने वाली एजेंसी को आदेश जारी करते हुए कहा है कि अगर आगामी 30 अप्रैल 2022 तक किसी भी हालत में एक्सप्रेसवे पर मरम्मत का कार्य पूरा नहीं हुआ तो एजेंसी पर एक करोड़ रुपए जुर्माना लगेगा.
 
गौरतलब है कि नोएडा सेक्टर 96 अंडरपास का काम 2 महीने से रुका हुआ था जिसे जल्द शुरू करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान सीईओ ने कुंडली गांव के सामने बनाए जा रहे हैं अंडरपास को 30 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं. एक्सप्रेस वे के एड्वेंट के सामने बन रहे अंडरपास को 31 मई तक पूरा करने के निर्देश जारी किए गए हैं.  ऋतु महश्वरी ने निर्माणाधीन कार्यों के स्थल पर जाकर सघन निरीक्षण किया.

इतना ही नहीं, सीईओ ने पूरे शहर का दौरा करते हुए साफ-सफाई और जन सुविधाओं का भी जायजा भी लिया. सीईओ ने देखा कि शहर पर साइन बोर्ड दीवारों पर सड़कों पर डिवाइडर, फुट ओवर ब्रिज पर पोस्टर पंपलेट लगाए गए हैं जिसको देखकर उन्होंने इस को तत्काल सफाई के सख्त निर्देश जारी किए. निर्देश ये भी जारी किए गए हैं कि ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा जो सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या फिर अवैध तरीके से प्रचार प्रसार करेंगे ज़रूरत पड़ी तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement