यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में खुद को डिप्टी सीएम पद का चेहरा घोषित करने की जिद पर अड़े निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को आज महिलाओं की नाराजगी का सामना करना पड़ा. राजधानी लखनऊ में निषाद पार्टी का नया दफ्तर खोला गया है, जिसका उद्घाटन करने के लिए रविवार को संजय निषाद यहां सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच गए. नाराज महिलाओं ने उनका रास्ता ही रोक दिया. आखिरकार 5 समर्थकों के साथ जाकर उन्होंने दफ्तर का उद्घाटन किया.
दरअसल, लखनऊ के विभूति खंड स्थित एक रिहायशी कॉलोनी में निषाद पार्टी के आईटी सेल का दफ्तर खोला गया है. इसी का उद्घाटन आज होना था. इसके उद्घाटन के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद सैकड़ों समर्थकों के साथ पहुंच गए.
सैकड़ों समर्थकों के कॉलोनी में जुटने पर महिलाएं नाराज हो गईं और उन्होंने चेन बनाकर संजय निषाद का रास्ता रोक दिया. सिर्फ महिलाएं ही नहीं, बल्कि कॉलोनी के बाकी लोगों ने भी लोगों के जुटने पर नाराजगी जताई. बस फिर क्या था लोगों और महिलाओं की नाराजगी ने संजय निषाद को कॉलोनी में घुसने नहीं दिया. इसके बाद 5 समर्थकों के साथ जाकर निषाद ने पार्टी दफ्तर का उद्घाटन किया.
संजय निषाद 2022 में होने वाले चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं. वो अभी से बीजेपी पर खुद को डिप्टी सीएम पद का चेहरा घोषित करने का दबाव बनाने लगे हैं. उनका कहना है कि उनकी पार्टी का दबदबा 160 सीटों पर है, इसलिए बीजेपी को उनकी मांग माननी पड़ेगी.
संतोष शर्मा