पूरा देश कोरोना के ख़ौफ में है. इस बीच गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र में रहस्यमय तरीके से आवारा कुत्तों की मौत हो रही है. साथ ही उनके बीमार होने के चलते इलाके के लोग दहशत में हैं.
विजय नगर थाना क्षेत्र में लगातार 3 कुत्तों की मौत हुई है और कुछ के बीमार होने की बात सामने आ रही है, लेकिन इसके पीछे क्या वजह है और अचानक कैसे कुत्तों की मौत और उनके बुरी तरह बीमार होने की घटनाएं सामने आ रही है? यह सवाल यहां लोगों के मन में कई आशंकाएं पैदा कर रहा है.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
विजय नगर थाना क्षेत्र के जी ब्लाक इलाके में 3 कुत्तों की अचानक रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ जाने से मौंत हो गई. बताया जा रहा है कि बीमारी से कई कुत्ते अचानक हिल-डुल न पाने की हद तक असहाय हो गये.
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डॉग हेल्थ केयर से जुड़े एनजीओ और गाजियाबाद नगर निगम को दी. जिसके बाद नगर निगम की गाड़ी भी इलाके में पहुंची और मर चुके कुत्ते के शव और दो बीमार कुत्तों को यहां से हटाया गया. कुत्तों के हेल्थ केयर संस्था से जुड़े कर्मचारी का कहना है, 'कुत्तों को क्या हुआ है, यह कह पाना अभी मुश्किल है. इन कुत्तों को इलाज के लिए यहां से ले जाया जा रहा है, जहां इनका ब्लड सैंपल लिया जाएगा. इसके बाद ही इस घटना की वजह और कुत्तों को हो रही बीमारी का पता चल पायेगा.'
देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें
इन घटनाओं के बाद से इस इलाके के लोगों में खौफ नजर आ रहा है और यहां लोगों को समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर इन कुत्तों को क्या हो रहा है. यहां लोग कई कुत्तों की मौत और कई कुत्तों के बीमार होने की बात बता रहे हैं. कुछ लोग कुत्तों को खाने में जहर जैसी चीज दिए जाने की आशंका भी जता रहे हैं. लोगों की मांग है, अचानक ही एकदम स्वस्थ कुत्ते भी बीमार हो जाते हैं. तीन कुत्तों की अब तक मौत भी हो चुकी है. घटना की जो भी वजह है उसकी जांच होनी चाहिए और वजह सामने आनी चाहिए.
जब कोरोना जैसी संक्रामक बीमारी का खौफ अपने चरम पर है और इस बीमारी के खौफ की वजह से लोग अपने घरों में कैद है. ऐसे में अचानक आवारा कुत्तों की हो रही मौतें और उनके बीमार होने का सिलसिला लोगों को डरा रहा है. डरे हुए लोग इन घटनाओं की वजह जानना चाहते हैं. फिलहाल इलाके के मृत कुत्ते और दो बीमार कुत्तों को डॉग हेल्थ केयर संस्था के कर्मी, नगर निगम की मदद से लेकर गये हैं. इन कुत्तों की जांच के बाद ही घटना की वजह साफ हो पाएगी.
मयंक गौड़