BJP विधायक को सता रहा कोरोना वायरस का डर, कहा- मटर की तस्करी रोको

बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल का कहना है कि नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी करके लाए जा रहे सफेद मटर से कोरोना वायरस फैल सकता है. इसकी वजह यह है कि यह मटर चीन से लाया जा रहा है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर  (Photo: PTI) सांकेतिक तस्वीर (Photo: PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • महाराजगंज,
  • 03 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:59 AM IST

  • नेपाल की सीमा से सटा हुआ सिसवा विधानसभा क्षेत्र
  • MLA बोले- मटर से फैल सकता है कोरोना वायरस
उत्तर प्रदेश के महराजगंज के सिसवा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक प्रेम सागर पटेल को इन दिनों कोरोना वायरस का भय सता रहा है. सिसवा विधानसभा पड़ोसी मुल्क नेपाल से सटा है. नेपाल से भारत में सफेद मटर की तस्करी जोरों पर चल रही है. भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां भी सफेद मटर के काले कारोबार को पूरी तरह रोकने में विफल हो रही हैं.

बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल को डर है कि जो सफेद मटर नेपाल के रास्ते भारत में तस्करी के जरिए आ रहा है, वो चीन से आ रहा है. ऐसे में कहीं चीन से आ रहे मटर से कोरोना वायरस न फैल जाए. बीजेपी विधायक बॉर्डर पार से होने वाली मटर की तस्करी को रोकने के लिए विधानसभा में आवाज भी उठा चुके हैं. उनका कहना है कि चीन से आ रहे मटर से कोरोना वायरस फैल सकता है और हिंदुस्तान को अपनी चपेट में ले सकता है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि अधिकारियों की मिलीभगत से महराजगंज से सटी नेपाल सीमा से सफेद मटर का काला कारोबार खूब फल-फूल रहा है. यहां मटर की तस्करी की घटनाएं हर रोज सामने आती रहती हैं, लेकिन इस पर कोई लगाम नहीं लग पा रहा है. जब बीजेपी विधायक अधिकारियों से शिकायत कर-करके थक चुके, तो अब विधानसभा में इस मामले को उठाया है.

यह भी पढ़ें: दलित नाबालिग प्रेमी को कैफे में बुलाया, लड़की के रिश्तेदारों ने कर दिया ऐसा हाल

भारत-नेपाल सीमा पर सफेद मटर की तस्करी का आलम यह है कि सफेद मटर से सीमावर्ती थाने और कस्टम के माल गोदाम भरे पड़े हैं. तस्कर पहले पगडंडी रास्तों के सहारा नेपाल से मटर भारत में लेकर डंप करते हैं और फिर बाद में गाड़ियों में लादकर ठिकाने लगाते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP की महिला टीचर ने सिर मुंडवाकर राहुल गांधी को भेजे बाल, जानिए वजह

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement