यूपी में मदरसों के सर्वे का डेटा आया सामने, 75 जिलों में गैर मान्यता प्राप्त मिले 8496 मदरसे

उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. इन मदरसों में 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. सबसे ज़्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में 1 मदरसा ग़ैर मान्यता प्राप्त मिला. उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेशभर के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 16 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की लिस्ट जारी कर दी है. प्रदेश के सभी 75 जिलों में 8496 मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले हैं. इन मदरसों में 6.65 लाख बच्चे पढ़ रहे हैं. सबसे ज़्यादा मुरादाबाद में 557 और सबसे कम हाथरस में 1 मदरसा ग़ैर मान्यता प्राप्त मिला. संचालन के लिए होने वाले खर्च के इंतज़ाम की बात पूछने पर नब्बे फ़ीसदी ने चंदे की बात बताई.

Advertisement

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले दिनों प्रदेशभर के गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे कराया था. सभी 75 जिलों के कुल चिन्हित 8,496 मदरसों का सर्वे का काम पूरा हो चुका है. राज्य सरकार का दावा है कि इस सर्वे का उद्देश्य अल्पसंख्यक वर्ग को समाज की मुख्य धारा में शामिल करना और विकास की गति से जोड़ना है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement