नमाज के बाद मेरठ के कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ, 3 हिरासत में लिए गए

Meerut News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लुलु मॉल विवाद के बाद अब मेरठ के कॉम्प्लेक्स में नमाज पढ़ने का वीडियो सामने आया है. वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता कॉम्प्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए. इस मौके पर पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में ले लिया.

Advertisement
मेरठ के कॉम्प्लेक्स में पढ़ी गई नमाज. (Photo: Video Grab) मेरठ के कॉम्प्लेक्स में पढ़ी गई नमाज. (Photo: Video Grab)

उस्मान चौधरी

  • मेरठ,
  • 25 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:29 PM IST
  • मेरठ के S2S स्क्वायर कॉम्प्लेक्स का बताया जा रहा वीडियो
  • वायरल वीडियो की जांच कर रही पुलिस

यूपी के मेरठ में  सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ते हुए शख्स का वीडियो वायरल हुआ है. यह वीडियो मेरठ के गढ़ रोड पर स्थित S2S स्क्वायर कॉम्प्लेक्स का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि यह वीडियो एक दिन पहले का है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है. सार्वजनिक जगह पर नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता स्क्वायर कांप्लेक्स में हनुमान चालीसा का पाठ करने पहुंच गए.

Advertisement

संगठन के कार्यकर्ताओं ने सार्वजनिक स्थान पर नमाज पढ़ने वाले पर लखनऊ के लुलु मॉल की तर्ज पर कार्रवाई की मांग की. सार्वजनिक स्थान पर नमाज अदा करने को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. वहीं मेरठ पुलिस ने हनुमान चालीसा की पाठ करने वाले संगठन के तीन कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

बता दें कि मेरठ के नौचंदी क्षेत्र में s2s स्क्वायर मॉल है, जहां का यह वीडियो बताया जा रहा है. हालांकि, अभी पुलिस ने अभी इस मामले पर चुप्पी साध रखी है. एजेंसी के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो आने के बाद हनुमान चालीस का पाठ करने वाले हिंदू संगठन के तीन सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. हिंदू जागरण मंच के तीन सदस्यों में शहर इकाई के प्रमुख सचिन सिरोही भी शामिल हैं. ये लोग हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए गढ़ रोड स्थित एस 2 एस स्क्वायर कॉम्प्लेक्स पहुंचे थे.

Advertisement

नौचंदी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि तीन लोगों को हिरासत में ले लिया गया है. मेरठ के सीओ देवेश सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता का पता लगाया जा रहा है. भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के जिला संयोजक दिग्विजय सिंह ने शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नमाज अदा करने का दावा करते हुए वीडियो ट्वीट किया था. उन्होंने इसे मेरठ पुलिस और जिलाधिकारी को भी टैग किया था. 

मेरठ पुलिस ने एक ट्वीट में कहा कि नौचंदी थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए कहा गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, परिसर में एक दुकान पर कुछ काम चल रहा था और उस समय एक व्यक्ति ने नमाज पढ़ी होगी. इससे पहले, लखनऊ में हाल ही में शुरू किए गए लुलु मॉल में इसी तरह की घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया था.

(एजेंसी के इनपुट के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement