उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नए सरकार के गठन की तैयारी कर ली गई है. पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी क्रिकेट स्टेडियम (इकाना स्टेडियम) में मंच तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही वीवीआईपी के बैठने की व्यवस्था कर ली गई है. नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के गवाह करीब 50 हजार लोग बनेंगे.
इकाना स्टेडियम में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह के लिए बड़ा मंच बनाया गया है. मंच के आगे लिखा है, 'नये भारत का नया उत्तर प्रदेश'. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सीनियर नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए प्रदेश के कोने-कोने से कार्यकर्ता आएंगे. इसके लिए पार्टी स्तर से पत्र भी भेजा गया है. शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों को अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लेकर आने को कहा गया है. सभी आगंतुकों के लिए आमंत्रण पत्र या प्रवेश पत्र की व्यवस्था होगी, जिसे जिला स्तर पर ही उपलब्ध कराया जाएगा.
हर विधायक के साथ संगठन के कार्यकर्ताओं के अलावा, उनके परिवार के सदस्य और समर्थक भी होंगे. शपथ ग्रहण समारोह में आने वालों को अपने वाहनों पर पार्टी का झंडा लेकर आने को कहा गया है. गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह 25 मार्च 2022 को शाम 4 बजे इकाना स्टेडियम में होना है.
इकाना स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 45 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है. इसके अलावा कार्यक्रम के लिए 200 वीवीआईपी मेहमानों की सूची तैयार की गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव, बसपा सुप्रीमो मायावती समेत सभी विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा.
BJP के सभी 27,700 शक्ति केंद्रों से 2-2 कार्यकर्ता आएंगे. शपथ ग्रहण वाले दिन विशेष पूजा का भी आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही मंदिरों-मठों में स्वच्छता कार्यक्रम रखा जाएगा. लखनऊ के सभी मंदिरों को सजा दिया गया है. इसके साथ ही पूरे लखनऊ को मोदी-योगी के होर्डिंग्स से पाट दिया गया है.
संतोष शर्मा