‘संबित जी याद कर लो 20 लाख करोड़ के जीरो’, BJP नेता का ट्वीट- फिर डिलीट

बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी अपने ही पार्टी के विधायक को जूता मारकर सुर्खियों में आए थे. अब उन्होंने अपनी पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्वीट कर कहा कि याद कर लो कि 20 लाख करोड़ में कितने जीरो होते हैं, वरना कल लोग डिबेट में बार-बार पूछेंगे.

Advertisement
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

  • बीजेपी के पूर्व सांसद ने संबित पात्रा को लेकर किया ट्वीट
  • पूर्व MP शरद त्रिपाठी अपनी ही पार्टी के MLA को जूते से पीटा था
  • 5 ट्रिलियन में कितने जीरो के सवाल पर फंस गए थे संबित

उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर से बीजेपी के पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी अपने ही पार्टी के विधायक को जूता मारकर सुर्खियों में आए थे. अब वह अपनी पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा को ट्वीट कर मजाक उड़ाने को लेकर चर्चा में आ गए हैं. शरद त्रिपाठी ने ट्वीट कर कहा, ' संबित जी याद कर लीजिए 20 लाख करोड़ में 13 जीरो होते हैं, वर्ना कल से कुछ लोग बार-बार यही पूछेंगे और डिबेट बेकार करेंगे.'

Advertisement

दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन झेल रहे देश की आर्थिक हालत सुधारने के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया है. पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा था कि इस पैकेज का इस्तेमाल देश के हर वर्ग किसान, मजदूर, लघु उद्योगों और कामगारों की मदद के लिए मदद किया जाएगा. इसी 20 लाख करोड़ को लेकर शरद त्रिपाठी ने बीजेपी प्रवक्ता के लिए कमेंट किया था.

शरद त्रिपाठी द्वारा किया गया ट्वीट

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

बीजेपी नेता संबित पात्रा किया गया अब ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो पूर्व सांसद शरद त्रिपाठी ने उसे डिलीट कर दिया और सफाई दे रहे हैं. शरद त्रिपाठी ने दूसरे ट्वीट कर कहा है कि कुछ लोगों को 20 लाख करोड़ का आर्थिक पैकेज पच नहीं रहा है. इसलिए अर्थ का अनर्थ करने पर लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, 'मेरे कथित ट्वीट में मैंने संबित पात्रा को संबोधित करते हुए उन लोगों को चेताया था जो लोग हर डिबेट में मुद्दे को भटकाकर इधर-उधर की बातें करते हैं.

Advertisement

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

दरअसल मोदी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर एक मीडिया डिबेट में कांग्रेस के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने संबित पात्रा से पूछा था कि आपकी सरकार 5 ट्रिलियन डॉलर का नारा दे रही है, तो चलिए आप ही बता दीजिये कि 5 ट्रिलियन में कितने जीरो होते हैं. गौरव ने अपने इस सवाल से संबित पात्रा को घेर लिया था. अक्सर डिबेट में आक्रमक रुख रखने वाले संबित पात्रा उस मौके पर रक्षात्मक रुख में नजर आ रहे थे. इसके बाद गौरव वल्लभ ने जबाव दिया था कि 5 ट्रिलियन में 12 जीरो होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement