यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने वाले वकील को धमकी

ठाकुर चंदन सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान से सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की है.

Advertisement
वकील ठाकुर चंदन सिंह वकील ठाकुर चंदन सिंह

अजीत तिवारी / रोहित कुमार सिंह

  • लखनऊ,
  • 08 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने सीता को देश की सबसे पहली टेस्ट ट्यूब बेबी बता कर विवाद खड़ा कर दिया था. जिसके बाद उनके खिलाफ सीतामढ़ी के सीजीएम कोर्ट में स्थानीय वकील ठाकुर चंदन सिंह ने एक शिकायत दर्ज कराई थी और कहा था कि उपमुख्यमंत्री के बयान से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंची है.

Advertisement

ठाकुर चंदन सिंह ने अपनी शिकायत में यह भी कहा था कि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने अपने बयान से सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की कोशिश की है.

उप मुख्यमंत्री के खिलाफ दायर इस शिकायत को लेकर आज अपर सीजीएम कोर्ट में सुनवाई हुई. मामले की अगली सुनवाई 13 जून को होनी है मगर इसी बीच ठाकुर चंदन सिंह ने कोर्ट में यह कहकर सनसनी फैला दी कि स्थानीय भाजपा नेताओं की तरफ से उन पर दबाव बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की धमकी भी दी जा रही है. अगर उन्होंने डॉ. दिनेश शर्मा के खिलाफ दायर शिकायत को वापस नहीं लिया तो उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाएगा.

अपर सीजेएम ज्योति कुमारी की कोर्ट में ठाकुर चंदन सिंह ने इस बात की भी आशंका जताई कि इस पूरे मामले की सुनवाई के दौरान उनकी हत्या की जा सकती है. इस बाबत ठाकुर चंदन सिंह ने कोर्ट में एक लिखित आवेदन भी दिया जिसका संज्ञान लेते हुए कोर्ट ने इस पूरे मामले को सीतामढ़ी SP के सुपुर्द कर दिया और वकील की सुरक्षा प्रदान किए जाने के आदेश दिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement