लॉकडाउन में घर जा रहे थे मजदूर, ट्रक-टेम्पो की हो गई टक्कर, 7 की मौत

हादसा मथुरा के मगोर्रा इलाके के उमरिया गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
मथुरा में लॉकडाउन के दौरान हुआ एक सड़क हादसा (फोटो: Aajtak) मथुरा में लॉकडाउन के दौरान हुआ एक सड़क हादसा (फोटो: Aajtak)

aajtak.in

  • मथुरा,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 8:22 PM IST

  • मथुरा में हुआ एक बड़ा सड़क हादसा
  • ट्रक-टेम्पो भिड़ंत में 7 मजदूरों की मौत

लॉकडाउन के दौरान भी सड़क हादसे नहीं रुक रहे हैं. मथुरा में एक टेम्पो और ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत हो जाने से 7 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि 2 लोग बुरी तरह घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हादसा मथुरा के मगोर्रा इलाके के उमरिया गांव के पास हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने 7 मृतक मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना सोमवार की रात को हुई. हादसे में मरने वाले सभी मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले थे और मथुरा में लॉकडाउन की वजह से फंसे हुए थे.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

सोमवार को जब ये मजदूर मथुरा के सौंख इलाके से अपने गांव जाने के लिए निकले तो सड़क पर ट्रक और टेम्पो की टक्कर हो गई. इसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

घटना को लेकर एस पी देहात ने बताया कि एक ट्रक और टेम्पो की भिड़ंत में 7 लोगों की मौत हो गई है. दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement