लखीमपुर खीरी के दुधवा नेशनल पार्क में मनमाने तरीके से आधी रात को घूमने के कारण चर्चा में आईं आईएएस अफसर किंजल सिंह एक बार फिर सुर्खियों में है. उन्हें फैजाबाद जनपद की नई जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, लेकिन चार्ज संभालने के एक घंटे बाद ही उन्होंने एक चौंकाने वाला बयान दे दिया. उन्होंने मीडिया से कहा कि उन्होंने कहा कि इतने बड़े जिले को चलाने का उनको अनुभव नहीं है और यह एक धार्मिक जनपद है, जो उनके स्वभाव से अलग है.
जाहिर तौर पर नई जिलाधिकारी धार्मिक स्थान के रूप में अयोध्या का जिक्र कर रही थीं, जो देश के सबसे संवेदनशील स्थानों में एक है. ऐसे में नवागत प्रशासनिक अधिकारी के ऐसे बोल उनकी क्षमता और मंशा के साथ ही प्रदेश सरकार के लिए भी सवाल खड़े करने वाला है.
क्या कहा डीएम किंजल सिंह ने
किंजल सिंह ने शनिवार को अपने पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'फैजाबाद जनपद एक बड़ा जिला है. इतने बड़े मंडल में मैंने अब तक काम नहीं किया है. यह मेरे लिए और मेरे नेचर से भी अलग है. मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि मैं इस तरह के धार्मिक जनपद में काम करूंगी. यह एक चैलेंज की तरह है, इसलिए आप हमें सिखाइए. चाहे छोटी बहन की तरह सिखाएं या किसी और तरह. लेकिन सिखाइएगा जरूर, क्योंकि मुझे इसका आइडिया नहीं है.' डीएम ने आगे कहा, 'जहां धार्मिक शब्द आता है, वहां पूरी थ्योरी अलग हो जाती है. मैं चाहूंगी आप मुझे सपोर्ट करें.'
पार्क प्रकरण के बाद किया गया ट्रांसफर
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 27 मार्च को सूबे में 29 डीएम सहित 67 आईएएस अफसरों के तबादले किए थे. इसमें किंजल सिंह का नाम भी शामिल था. किंजल फैजाबाद से पहले लखीमपुर जिले की डीएम थीं. वहां वन विभाग ने उन पर आरोप लगाया कि वह देर रात दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों में मनमाने तरीके से जाती हैं. इस दौरान उनके काफिले ने कई बार पार्क के बैरियर को भी तोड़ा, जिससे विभाग की संपत्ति का नुकसान हुआ. किंजल और दुधवा नेशनल पार्क के स्टाफ में तकरार इस कदर बढ़ी कि मामला मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तक पहुंच गया.
हकीकत बयां करते हैं जंगल में लगे कैमरे
दुधवा नेशनल पार्क के अधिकारियों ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि डीएम किंजल सिंह और उनके साथ चल रहा स्टाफ जंगल में शराब पीते हैं. आरोप यह भी है कि उनके काफिले के शोरगुल से परेशान होकर एक बाघिन अपने चार शावकों के साथ पार्क क्षेत्र से बाहर दक्षिण खीरी वन प्रभाग के आबादी वाले इलाके की ओर चली गई. वन क्षेत्र में लगे कैमरों में उनकी चहलकदमी के रिकॉर्ड होने की भी बात कही गई. हालांकि, किंजल सिंह ने हमेशा अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया.
स्वपनल सोनल / अभिषेक रस्तोगी