गाजियाबाद के 9 इलाके अनसील्ड, 6 नए कोरोना केस आए सामने

गाजियाबाद में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है, वहीं जिले में 61 एक्टिव मामले हैं. संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है.

Advertisement
गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI) गाजियाबाद में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना संक्रमण के केस (तस्वीर-PTI)

कुमार कुणाल

  • गाजियाबाद,
  • 16 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

  • गाजियाबाद में 24 घंटे में सामने आए 6 नए केस
  • 18 हॉटस्पॉट जोन, अब तक 178 लोग संक्रमित

गाजियाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कोरोना संक्रमित 9 इलाकों को अब अनसील्ड कर दिया गया है, ये सभी कोरोना का केंद्र थे. बीते 14 दिनों से ऑरेंज जोन में और 28 दिनों से रेड जोन में कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने इलाके के निवासियों को इसकी सूचना दे दी है. अब लोगों ने प्रशासन के इस फैसले पर खुशी जताई है.

Advertisement

प्रशासन ने लोगों से यह अपील की है कि लोग कोविड-19 महामारी के चलते कोरोना प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन करें. लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल पहले जैसे ही करने के निर्देश दिए गए हैं.

दरअसल कोरोना संक्रमण के चलते बसंत कुंज, संजयनगर, गौर गैलेक्सी आर्टमेंट, सेक्टर-5 वैशाली, नील पदम कुंज वैशाली, सेक्टर 4 वैशाली, आलोक पार्क, शालीमार गार्डन एक्सटेंशन, सीकरी नगर और गार्डनियां ग्लैमर वसुंधरा के प्रभावित इलाकों को अनसील्ड कर दिया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

24 घंटे में 6 नए केस आए सामने

गाजियाबाद में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है, वहीं जिले में 61 एक्टिव मामले हैं. संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है.

Advertisement

गाजियाबाद में हैं 18 हॉटस्पॉट जोन

गाजियाबाद में कुल 18 हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित किए गए जो रेड जोन में आते हैं. बीते 24 घंटे में 9 लोग कोरोना निगेटिव पाए गए हैं. जिले में ऑरेंज जोन की संख्या 4 हो गई है. अब तक संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 115 हो गई है. जबकि 411 लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है. जिले में अब तक कुल 5,331 लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जा चुका है.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

गौतमबुद्ध नगर में 5 और कोरोना पॉजिटिव केस

गौतमबुद्धन नगर में भी बीते 24 घंटे में 5 नए केस सामने आए हैं. कुल संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है, वहीं जिले में एक्टिव मामलों की संख्या 61 है. कोरोना वायरस से यहां अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement