गाजियाबादः धमाके के साथ फटा LED टीवी, एक की मौत, इलाके में मचा हड़कंप

यूपी के गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. यहां एलईडी टीवी में ब्लास्ट होने से 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई, जबकि उसका दोस्त और उसकी मां हादसे में बुरी तरह घायल हो गए हैं. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
गाजियाबाद में LED टीवी में ब्लास्ट. गाजियाबाद में LED टीवी में ब्लास्ट.

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में LED टीवी में ब्लास्ट होने की घटना सामने आई है. इस हादसे में 17 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं, उसका दोस्त और मां गंभीर रूप से घायल हो गईं. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया. पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुट गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, एलईडी में ब्लास्ट की यह घटना गाजियाबाद के टीला मोड़ थाना क्षेत्र के हर्ष विहार 2nd की है. यहां निरंजन नाम के शख्स का 17 वर्षीय पुत्र करण अपने दोस्त के साथ घर लौटा था. दोनों घर में एलईडी टीवी पर कार्यक्रम देख रहे थे. इस दौरान करण की मां ओमवती भी कमरे में पहुंच गईं. 

टीवी में हुए धमाके के बाद दीवार भी दरक गई. 

उसी दौरान अचानक एलईडी टीवी तेज धमाके के साथ फट गया. इससे कमरे में मौजूद तीनों लोग घायल हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि घर दीवार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. धमाके की आवाज से आस-पास के लोग दहशत में आ गए. लोगों को लगा कि किसी घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है.

धमाके की आवाज सुनकर घर के अन्य लोग कमरे में पहुंचे, तो देखा कि करण, उसका दोस्त ओमेंद्र और करण की मां ओमवती लहूलुहान हालत में थे. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान 17 वर्षीय ओमेंद्र की मौत हो गई.

Advertisement

घटना के कारणों की जांच कर रही पुलिस

इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस इस हादसे की वजह की जांच कर रही है. हालांकि, हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है. 

आशंका जताई जा रही है कि हाई वोल्टेज की वजह से एलईडी टीवी में ब्लास्ट हुआ होगा. SP सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हर्ष विहार इलाके में एक घर में विस्फोट हुआ है. घायलों का इलाज जारी है. जांच में पता चला है कि LED टीवी के फटने के कारण विस्फोट हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement