योगी दिलेर मुख्यमंत्री, लेकिन एक मामले में हैं कंजूस... जानें ऐसा क्यों बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह?

इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं. हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नज़र उठाकर देखने की जुर्रत न करे. 

Advertisement
लखनऊ में हुआ ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शिलान्यास लखनऊ में हुआ ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का शिलान्यास

समर्थ श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 26 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST
  • लखनऊ में ब्रह्मोस यूनिट और DRDO लैब का शिलान्यास
  • इस मौके पर रक्षा मंत्री ने की सीएम योगी की तारीफ

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लखनऊ में ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट और रक्षा प्रौद्योगिकी एवं परीक्षण केंद्र (डीआरडीओ) की लैब का शिलान्यास किया. इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि हम ब्रह्मोस मिसाइल दुनिया के किसी देश पर आक्रमण करने के लिए नहीं बना रहे हैं.

हम ब्रह्मोस इसलिए बनाना चाहते हैं कि भारत के पास ऐसी ताकत हो कि दुनिया का कोई देश भारत की तरफ बुरी नज़र उठाकर देखने की जुर्रत न करे. 

Advertisement

इस कार्यक्रम में राजनाथ सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ की खूब तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि योगी एक दिलेर मुख्यमंत्री हैं लेकिन एक मामले में कंजूस हैं, माफियाओं को तनिक भी रियायत नहीं देते हैं. हर जगह बुलडोजर चल रहा है. यहां अपराधियों नहीं, बुलडोजर वालों की बल्ले-बल्ले है. 

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि जिस डिफेंस कॉरिडोर के बारे में केवल चर्चा होती थी, 2018 में देश के अंदर दो डिफेंस कॉरिडोर घोषित हुए. मुझे खुशी है कि रक्षा मंत्री के विशेष रुचि लेने से उत्तर प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग कॉरिडोर की रफ्तार काफी आगे बढ़ी है.

सीएम योगी ने कहा कि भारत ने दुनिया को हमेशा मैत्री और करुणा का संदेश दिया है लेकिन हमारी मैत्री, करुणा और शांति का संदेश मानवता के कल्याण को ध्यान में रखकर है. इसका ये मतलब नहीं कि हम अपने देश की 135 करोड़ जनता की सुरक्षा पर किसी प्रकार की आंच आने दें. लखनऊ अब केवल इस बात के लिए नहीं होगा कि मुस्कुराइए आप लखनऊ में हैं, बल्कि लखनऊ अब दुश्मन देश के लिए दहाड़ने की भी बात कर सकता है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement