ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे में रफ्तार कहर बन कर टूट रहा है. थाना साइट 5 क्षेत्र में पर हुए दो अलग-अलग दर्दनाक हादसों में दो परिवारों की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं. इन हादसों में 2 लोगों की जान चली गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को ग्रेटर नोएडा के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है.
परी चौक पर हुआ पहला हादसा
पुलिस के अनुसार परी चौक से आल्टो कार पर सवार कृष्ण कुमार और अरुण कुमार शिकारपुर बुलंदशहर जा रहे थे. जब वे लोग कस्बा कासना की जन्मेजय धर्मकांटा के पास पहुंचे तो घने कोहरे के कारण खड़ा हुआ डंपर उन्हें दिखाई नहीं दिया. इसके बाद तेज रफ्तार अल्टो कार ने पीछे से डंपर में जोरदार टक्कर मार दी.
इस टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. कार में सवार बुलंदशहर निवासी 30 वर्षीय अरुण कुमार की मौके पर मौत हो गई, जबकि कार चला रहे हैं 28 वर्ष कृष्ण कुमार गंभीर चोटें आई. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल कृष्ण कुमार को ग्रेटर नोएडा के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर हुआ दूसरा हादसा
दूसरा हादसा ईस्टन पेरीफेरल एक्सप्रेस वे के सिरसा के पास हुआ. टाटा मैजिक पर सवार होकर पलवल से दादरी जा रहे 32 वर्षीय जयप्रकाश की मौत हो गई, जबकि 28 वर्षीय दीपक सैनी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार टाटा मैजिक को पहले अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी , ये टक्कर इतनी जोरदार थी. टाटा मैजिक में सवार जयप्रकाश गाड़ी से बाहर जा गिरे.
कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने के कारण पास से गुजर रहे वाहनों ने उन्हें नहीं देखा. उसके बाद उनके ऊपर से लगातार कई वाहन उनको कुचलते चलते चले गए जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दीपक सैनी इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंची हाईवे की एंबुलेंस गाड़ी ने दीपक को ग्रेटर नोएडा के राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया है जहां उनकी हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है.
यह दोनों दुर्घटनाएं थाना साइट-5 ग्रेटर नोएडा में हुई हैं. थाने की पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घायलों को इलाज कराया जा रहा है.
पुनीत शर्मा