'ओ तेरे की लगदे...' गाने पर फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल, एक्शन में आई पुलिस

यूपी के इटावा जिले में एक महिला को 'रिवॉल्वर रानी' बनकर फायरिंग कर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया. ये वीडियो दिवाली का है और तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिला अपने घर की छत पर खड़े होकर रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही थी. पुलिस के संज्ञान में मामला आया तो केस दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल फायरिंग करते महिला का वीडियो वायरल

अमित तिवारी

  • इटावा,
  • 29 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST

यूपी के इटावा जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही है. वायरल वीडियो में पंजाबी गाना 'ओ तेरे की लगदे की लगदे....' भी बज रहा है. ये पूरा मामला भरथना कोतवाली क्षेत्र का है.

महिला का नाम पल्लवी बताया गया है और वह नगला चित इलाके की रहने वाली है. जानकारी के मुताबिक, महिला ने दिवाली की रात घर की छत पर फायरिंग की थी, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. फायरिंग के दौरान वीडियो में पंजाबी गाना भी डाला गया. 

Advertisement

महिला की बढ़ गईं मुसीबतें

ये वीडियो कुछ ही देर में वायरल हो गया. इसी के साथ महिला की मुसीबतें बढ़ गईं. पुलिस के संज्ञान में भी वीडियो आया तो जांच के आदेश दिए गए. पुलिस ने उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. 

इस घटना को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल सामने आया है. इसमें पाया गया कि एक महिला लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायरिंग कर रही थी. संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है. 

"महतो जी के कट्टा, तोहरा दुपट्टा"... गाने पर हर्ष फायरिंग

सितंबर महीने में बिहार के मोतिहारी जिले में हर्ष फायरिंग एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें "महतो जी के कट्टा, तोहरा दुपट्टा" गाने पर हर्ष फायरिंग की गई थी. सुगौली थाना क्षेत्र के लामोनिया गांव में एक बर्थडे पार्टी का आयोजन किया गया था. इस पार्टी में कुछ लड़के डीजे की धुन पर बार बालाओं के साथ ठुमके लगा रहे थे. कुछ लड़के डांस करते-करते हाथों में पिस्टल लहरा रहे थे. इसी दौरान एक लड़का पिस्टल से फायरिंग करने लगता है. वहां मौजूद किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement