लखनऊ शहर में पहली बार ऐसा हुआ जब दिव्यांग और अनाथ बच्चों ने एक मॉल में बने प्ले ज़ोन में जमकर मस्ती की. वीडियो गेम्स, बाइकिंग, और रियल क्रिकेट पिच पर बल्लेबाजी का भी जमकर लुत्फ उठाया. लखनऊ के एक मॉल में नया प्ले ज़ोन बनाया गया. जिसके उद्घाटन के लिए दिव्यांग स्कूल और अनाथालय से बच्चों को बुलाया गया. उन्होंने वहां जाकर प्ले ज़ोन का उद्घाटन किया.
सभी बच्चों ने गेम्स का जमकर उठाया लुत्फ
करीब 40 की तादाद में बच्चे आए थे. ये सभी बच्चे लखनऊ के अलग-अलग इलाकों के थे. कुछ बच्चो दिव्यांग स्कूल जबकि कुछ बच्चे खासकर लड़कियां सरकारी अनाथालय से आई थी. इन बच्चो के लिए महंगे गेम, वीडियो गेम्स खेलना शायद सपने जैसा है. पहले ये सब उन्हें खेलना तो दूर देखना भी नसीब नहीं हुआ होगा. लेकिन इस बार बच्चों ने वहां पर जमकर मस्ती की और खूब सारे खेल खेले. कुछ बच्चों ने बाईकिंग का लुत्फ उठाया तो कुछ ने क्रिकेट खेला.
यूपी के उपमुख्यमंत्री ने भी बच्चों के साथ बिताया वक्त
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी वहां गये. वहां जाकर उन्होंने बच्चों के साथ वक्त बिताया. उनके साथ खेले और जमकर मस्ती की. उन्होंने कहा कि वो यहां सिर्फ इसलिए आए हैं क्योंकि इस गेम जोन में दिव्यांग और अनाथ बच्चों को सबसे पहले जगह दी गई है.
प्ले जॉन दिव्यांग और अनाथ बच्चों लिए मुफ्त
प्ले जॉन के मालिक अनुराग श्रीवास्तव कहते हैं कि हर महीने की पहले मंगलवार को यह प्ले जॉन पूरी तरीके से दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए मुफ्त है. वो वहां आकर जितना चाहे खेल सकते है. इनके लिए यहां पर पार्टी भी होगी. उन्होंने कहा कि हर बार अलग अलग जिलों से दिव्यांग और अनाथ बच्चों के लिए प्ले आयोजित होगा. वो यहां आकर खेल सकते है, मस्ती कर सकते है.
केशवानंद धर दुबे / कुमार अभिषेक