बाराबंकी के अस्पताल में गंदगी, जुगाड़ से इलाज... यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का चढ़ा पारा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक जिला अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. उप मुख्यमंत्री का जिला अस्पताल का ‘ऑपरेशन’ करीब 40 मिनट तक चला. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत देखा.

Advertisement
औचक निरीक्षण में पहुंचे डिप्टी सीएम औचक निरीक्षण में पहुंचे डिप्टी सीएम

सैयद रेहान मुस्तफ़ा

  • बाराबंकी,
  • 18 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:04 PM IST
  • बिना किसी सूचना और प्रोटोकॉल पहुंचे ब्रजेश पाठक
  • सीएमएस को व्यवस्था सही करने के दिए निर्देश
  • अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक सोमवार को अचानक बाराबंकी जिला अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने पूरे अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. स्वास्थ्य मंत्री की आने की सूचना मिलते ही सीएमएस भी मौके पर पहुंचे. कुछ देर बाद सीएमओ भी  पहुंचे.

दरअसल, उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम और चिकित्सा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक जिला अस्पताल औचक निरीक्षण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने हर तरफ गंदगी और दीवारों पर जाले लगे देखे. जाले देखकर स्वास्थ्य मंत्री ने सीएमएस को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि आप सफाई कर्मचारियों को पैसा देते, लेकिन काम नहीं करवाते. यहां कितने दिनों से सफाई नहीं हुई है. उन्होंने बंद पड़ी मशीनों को लेकर भी डॉक्टर को फटकार लगाई.

Advertisement

करीब 40 मिनट के निरीक्षण के दौरान ब्रजेश पाठक ने वहां पर कई कमियां मिलने के बाद जिम्मेदार डॉक्टरों और अधिकारियों को फटकार लगाई. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के विभिन्न कक्षों में जाकर स्वास्थ्य सेवाओं की सत्यता जांची. हड्डी रोग विभाग में एक मरीज के पैर में ईंट बंधा देखा तो उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने कहा कि यहां अब भी जुगाड़ चल रहा है. एक कक्ष में पैक रखी मशीन के संबंध में उन्होंने जानकारी ली. बताया गया कि चार महीने पहले यह मशीन आई थी, लेकिन इसका उपयोग न होने के कारण नहीं खोली गई. इस पर उन्होंने कहा कि अगर उपयोग नहीं था तो भी मशीन को चेक करना चाहिए था.

स्वास्थ्य मंत्री के औचक निरीक्षण से सारे डॉक्टर परेशान हो गए. कोई भी स्वास्थ्य मंत्री के सवालों का सही जवाब नहीं दे पाया. मरीजों की तरफ से भी अच्छा फीडबैक नहीं मिला. स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने चेतावनी देते हुए कहा कि इन सारी अव्यवस्थाओं को जल्द से जल्द दूर करो, नहीं तो अब कार्रवाई होगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement