बदल गया शव, मुस्लिम व्यक्ति का हिंदू परिवार ने कर दिया दाह संस्कार

ताज नगरी आगरा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग और पोस्टमार्टम गृह के कर्मचारियों की बड़ी चूक के कारण शव ही बदल गया.

Advertisement
पोस्टमार्टम गृह (फोटो आजतक) पोस्टमार्टम गृह (फोटो आजतक)

अरविंद शर्मा

  • आगरा ,
  • 12 मई 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

  • बड़ी चूक की वजह से शव ही बदल गया
  • मुस्लिम व्यक्ति का हो गया दाह संस्कार

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. आगरा स्वास्थ्य विभाग और पोस्टमार्टम गृह के कर्मचारियों की बड़ी चूक के कारण शव बदल गया. जिसके चलते एक हिंदू परिवार ने मुस्लिम व्यक्ति का दाह संस्कार कर दिया. इस मामले से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है.

Advertisement

दरअसल, आगरा के शोएब के पिता की 10 मई को कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. उन्हें सुपुर्द-ए-खाक करने के लिए कब्रिस्तान में कब्र भी खुदवा ली गई थी, लेकिन बाद में पता चला कि एसएन मेडिकल कॉलेज ने शोएब के पिता का शव मनोज नाम के एक व्यक्ति को दे दिया. यही नहीं, इस परिवार ने हिंदू रीति के अनुसार शव का दाह संस्कार भी कर दिया.

बड़ी लापरवाही की वजह से बदल गया शव

अब यह मामला तूल पकड़ता जा रहा है आखिर बिना चेहरा दिखाए शव परिवार को कैसे सौंप दिया गया. इस मामले में जिला स्वास्थ्य अधिकारियों पर गंभीर आरोप लग रहे हैं. आखिर इतनी बड़ी चूक कैसे हो गई कि शोएब के पिता का शव दूसरे परिवार तक पहुंच गया और उसका अंतिम संस्कार भी हो गया.

Advertisement

इस मामले में उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव एवं आगरा के नोडल अधिकारी आलोक कुमार ने कहा कि इस तरह की लापरवाही होना एक गंभीर बात है. यह मामला प्रमुख सचिव स्वास्थ्य शिक्षा रजनीश दुबे के संज्ञान में है और वह जांच करा रहे हैं.

बता दें कि कोरोना के कहर के चलते पांच दिन पहले शोएब की मां की भी मौत हो गई थी. अब परिवार में सिर्फ शोएब और उसका छोटा भाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement