प्रियंका बोलीं- CM योगी मानवीयता के नाते प्रवासी मजदूरों को बस मुहैया कराइए

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री योगी जी से निवेदन है कि कड़ी धूप में बिना खाना-पानी के हजारों की संख्या में गरीब पैदल चल रहे हैं. महिलाएं, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी पैदल चलकर जा रही हैं. यूपीएसआरटीसी की इतनी बसें खड़ी हैं. मानवीयता के नाते इन बसों को सड़कों पर उतार दीजिए. ये हमारे अपने लोग हैं. सब यूपी के रहने वाले हैं.

Advertisement
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो- पीटीआई) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (फाइल फोटो- पीटीआई)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 13 मई 2020,
  • अपडेटेड 7:03 PM IST

  • प्रियंका ने कहा- कड़ी धूप में बिना खाना-पानी के हजारों लोग पैदल चल रहे
  • कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मोदी सरकार ने कर रखा है लॉकडाउन

कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को बदलकर रख दिया है. मोदी सरकार ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कर रखा है. इसके चलते लोगों का कामकाज ठप हो गया है और प्रवासी मजदूर लगातार अपने घरों के लिए पलायन कर रहे हैं. कुछ मजदूरों को ट्रेन और बस से उनके घर तक पहुंचाया जा रहा है. हालांकि सभी प्रवासी मजदूरों को ट्रेन और बस नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते ये मजदूर अपने परिवार के साथ पैदल और साइकिल से सफर कर रहे हैं.

Advertisement

शहर से पैदल पलायन करने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. इनकी परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की कि इनको यूपीएसआरटीसी की बसों से घर पहुंचाया जाए.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया, 'मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि कड़ी धूप में बिना खाना-पानी के हजारों की संख्या में गरीब पैदल चल रहे हैं. महिलाएं, बच्चे और गर्भवती महिलाएं भी पैदल चलकर जा रही हैं. यूपीएसआरटीसी की इतनी बसें खड़ी हैं. मानवीयता के नाते इन बसों को सड़कों पर उतार दीजिए. ये हमारे अपने लोग हैं. सब यूपी के रहने वाले हैं.'

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उन्होंने कहा, 'बसों में बैठाकर ले जाने से इन सबकी मदद भी होगी और इसके साथ-साथ स्क्रीनिंग और टेस्टिंग भी पहुंचते ही आसानी से हो सकती है और जिन्हें जरूरत है उन्हें प्रॉपरली क्वारनटीन भी किया जा सकता है. हाल में लाखों की संख्या में लोग बिना टेस्टिंग और स्क्रीनिंग के अपने गांवों को पैदल, साइकिल, ठेले, टेम्पो, ट्रक और ट्रैक्टर से जा रहे हैं. यह ना उनके लिए महफूज है, ना प्रदेश की कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए. कृपया इनकी मदद करिए.'

Advertisement

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

आपको बता दें कि चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस ने भारत समेत पूरी दुनिया को जकड़ लिया है. भारत समेत कई देशों ने कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन कर रखा है. इसके बावजूद भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना मरीजों और इससे मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement