कोरोना: श्रीकांत शर्मा बोले- जमात के लोगों ने बढ़ाई समस्या, होगी सख्त कार्रवाई

योगी सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहुत हद तक हमने कोरोना पर विजय पा ली थी, लेकिन तबलीगी जमात के रवैये ने निराशा दी है. एक ओर जहां पूरा देश महामारी से लड़ने में एकजुट है वहीं कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई है.

Advertisement
श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो) श्रीकांत शर्मा (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

  • श्रीकांत शर्मा ने तबलीगी जमात पर साधा निशाना
  • मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई: श्रीकांत शर्मा

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को लेकर तबलीगी जमात पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई है. हम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि बहुत हद तक हमने कोरोना पर विजय पा ली थी, लेकिन तबलीगी जमात के रवैये ने निराशा दी है. एक ओर जहां पूरा देश महामारी से लड़ने में एकजुट है, वहीं कुछ मुट्ठी भर लोगों की वजह से समस्या बढ़ गई है. हम इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे.

Advertisement

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं. सूबे में हर दूसरा केस तबलीगी जमात से जुड़े हुए लोगों का है. प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के कुल सवा तीन सौ से ज्यादा मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो भी चुकी है. इसमें से आधे से ज्यादा केस तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के करीब 37 जिलों तक अपने पांव पसार चुका है. सूबे में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले नोएडा में सामने आए हैं. यहां पर 60 के करीब केस सामने आ चुके हैं.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

उत्तर प्रदेश ही नहीं दिल्ली में कोरोना के 650 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इसमें 400 से ज्यादा केस तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं. देश में अब तक कोरोना के मरीजों की संख्या 5 हजार 734 हो चुकी है. वहीं मरने वालों का आंकड़ा 166 तक पहुंच गया है. हालांकि 473 मरीज कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1297 लोगों में कोरोना संक्रमण है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement