लॉकडाउन: लखनऊ पुलिस की सख्त हिदायत- घर से निकले तो होगी कार्रवाई

लोगों को चेतावनी देते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद अगर कोई घर से बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 42 मामले (फाइल फोटो-PTI) उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना के 42 मामले (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • लखनऊ,
  • 26 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 3:17 PM IST

  • UP में कोरोना वायरस के 42 मामले
  • पुलिस ने लोगों से घर में रहने की अपील की

उत्तर प्रदेश में कोरोना के आज पांच नए मामले आए है. मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 42 हो गया है. नोएडा में कोरोना के आज तीन मरीज पॉजिटिव मिले. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन है. दूसरे दिन लखनऊ में पुलिस सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करा रहा है. उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी समस्या मजदूरों के पलायन को लेकर है.

Advertisement

आजतक से खास बातचीत में लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि लॉकडाउन के बाद मजदूर अपने घर जा रहे हैं. यह हमारे लिए बड़ा चैलेंज है. हम लोगों को समझा रहे हैं कि जो लोग जहां हैं, वहीं रहें. घर के अंदर रहें और सुरक्षित रहें. उनके सभी इंतजाम किए जा रहे हैं. कल सभी समस्याओं का निपटारा कर लिया गया है.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

मजदूरों की हो रही है मदद

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि मजदूर जहां रह रहे हैं, उन्हें वहीं रहने की अपील की जा रही है. मजदूरों को जरूरी सामान पहुंचाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले दिन हमें सख्ती करनी पड़ी. लोग घरों से निकल रहे थे, इसलिए 87 मुकदमें दर्ज किए गए. इसके बाद जागरुकता अभियान चलाया गया. दूसरे दिन भी लखनऊ में लॉकडाउन सफल रहा है.

Advertisement

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

लोगों की मदद कर रही है पुलिस

लॉकडाउन की सफलता का दावा करते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि पहले दिन हमने उन्हीं लोगों को निकलने दिया, जो आवश्यक सेवाओं के दायरे में आते हैं. इसके साथ ही लोगों के पास की दुकानों पर सभी जरूरत के सामान पहुंचा दिए गए हैं. हम लोगों की मदद कर रहे हैं. एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर लोगों की मदद की गई.

दिख रही है लखनऊ की तहजीब

लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि दुकानों पर भीड़ न इकट्ठा हो, इसके लिए मार्किंग की गई है. सामाजिक संस्थाओं और सामाजिक कार्यों में लगे लोगों ने मदद की है. लोग अनुशासन के साथ सामान खरीद रहे हैं. लखनऊ अपनी तहजीब के लिए जाना जाता है और यह तहजीब आपको दुकानों पर देखने को मिलेगी.

घर से निकले तो होगी कार्रवाई

लोगों को चेतावनी देते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय ने कहा कि प्रशासन की ओर से जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं. इसके बावजूद अगर कोई घर से बाहर निकल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई जरूरी है. हम लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं. मेडिकल इमरजेंसी के अलावा आप घर में रहे. जरूरत है तो पुलिस को कॉल कीजिए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement