मुंबई से यूपी आए मजदूर, बोले- हमसे लिया गया टिकट का 740-740 रुपया

मुंबई से सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में मजदूर लौटे हैं. इन मजदूरों से रेलवे टिकट के बदले 740-740 रुपये भी लिए गए.

Advertisement
घर वापसी करते मजदूर (फाइल फोटो-PTI) घर वापसी करते मजदूर (फाइल फोटो-PTI)

aajtak.in

  • सिद्धार्थनगर,
  • 05 मई 2020,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

  • मुंबई से उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर लौटे मजदूर
  • बोले- टिकट के नाम पर हमसे लिया गया 740 रुपया

महाराष्ट्र समेत कई प्रदेशों से उत्तर प्रदेश और बिहार के प्रवासी मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है. मुंबई से सोमवार को यूपी के सिद्धार्थनगर और आसपास के जिलों में मजदूर लौटे हैं. इन मजदूरों से रेलवे टिकट के बदले 740-740 रुपये भी लिए गए. किसी तरह पैसे का इंतजाम करने के बाद मजदूर घर लौट आए हैं.

Advertisement

सिद्धार्थनगर पहुंचे एक मजदूर का कहना है कि उसके पास लॉकडाउन में सारे रुपए पैसे खत्म हो गए थे, लेकिन जब वह स्टेशन पर पहुंचा तो वहां पर उनसे टिकट खरीदने के नाम पर रुपए लिए गए और टिकट लेकर ही उनको ट्रेन में बैठाया गया. उसने कहा कि मैंने किसी तरह से टिकट खरीदा और अपने गांव वापस आ गया.

कोरोना पर फुल कवरेज के लि‍ए यहां क्ल‍िक करें

वहीं, एक मजदूर का कहना है कि मैं नालासुपारा से आ रहा हूं. पैसा नहीं था तो कर्ज लेकर आया हूं. सरकार ने टिकट का पैसा भी लिया है. लोग बोल रहे थे कि फ्री में जाएंगे, लेकिन हम लोगों से पैसा लिया गया. जितना पैसा था, सब खर्च हो गया है. आते-आते एक रुपया भी जेब में नही है.

कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...

Advertisement

अपना दुखड़ा रोते हुए एक मजदूर ने कहा कि हमसे 740 रुपया टिकट का पैसा लिया गया है, फिर हम लोगों को ट्रेन में बैठाया गया. खाना-पानी की व्यवस्था फ्री थी. हम लोगों को गोरखपुर उतारा गया, फिर बस में बैठाकर गांव पहुंचा दिया गया है. हम लोगों को अपने गांव वापस आना था, इसलिए हमें पैसा देना पड़ा.

देश-दुनिया के किस हिस्से में कितना है कोरोना का कहर? यहां क्लिक कर देखें

वहीं, प्रवासी राम खेलवन गुप्ता ने बताया कि मैं मुंबई के नाला सुपारा से आ रहा हूं. केंद्र सरकार ने एक टिकट का हम लोगों से 740-740 रुपया लिया. पैसा था नहीं, किसी तरह व्यवस्था करके वापस लौटे हैं. फिलहाल, मजदूर अपने गांवों के बाहर क्वारनटीन कर दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement