बस विवाद में गिरफ्तार किए गए उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के समर्थन में प्रदर्शन शुरू हो गया है. आगरा पुलिस लाइन के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. यहीं पर अजय कुमार लल्लू को गिरफ्तार करके रखा गया है. फिलहाल, पुलिस लाइन के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
गौरतलब है कि कल ही उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और विवेक बंसल को आगरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके ऊपर थाना फतेहपुर सीकरी में धारा 188 और 269 के अलावा महामारी एक्ट का मुकदमा कायम किया गया था. मुकदमे में अजय कुमार लल्लू और विवेक बंसल के अलावा 67 अज्ञात भी दर्ज हुए हैं.
100 बसें लेकर नोएडा पहुंचे कांग्रेसी नेताओं पर FIR, लॉकडाउन तोड़ने का आरोप
अजय कुमार लल्लू को उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू राजस्थान से बसों को लाकर उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करना चाहते थे और यहां से गाजियाबाद और नोएडा बसों को ले जाना चाहते थे.
बस विवाद पर कांग्रेस विधायक ने ही प्रियंका गांधी को घेरा, कहा- ये कैसा क्रूर मजाक
आगरा पुलिस ने उनको उत्तर प्रदेश की सीमा में बसों सहित प्रवेश नहीं करने दिया और बसों के परमिट और फिटनेस के कागजात मांगे थे, जो कांग्रेस की ओर से मंगलवार देक शाम तक नहीं दिखाए गए ना ही दिए गए. इसके बाद अजय कुमार लल्लू और कांग्रेस के पूर्व विधायक विवेक बंसल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
अरविंद शर्मा