अयोध्या के बाद रामायण सर्किट को लेकर एक्शन में योगी, विकास कार्यों की समीक्षा के लिए करेंगे बैठक

अब योगी का जोर संपूर्ण रामायण सर्किट के विकास पर है. सीएम योगी आज रामायण सर्किट से संबंधित चित्रकूट मंडल की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

Advertisement
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटोः पीटीआई)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • लखनऊ,
  • 04 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा करेंगे सीएम
  • चित्रकूट मंडल में हो रहे विकास की होगी समीक्षा
  • सात बार चित्रकूट जा चुके हैं मुख्यमंत्री योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास को लेकर एक्शन में हैं. सीएम योगी ने एक दिन पहले ही अयोध्या में चल रही विकास परियोजनाओं की समीक्षा की थी. अब योगी का जोर संपूर्ण रामायण सर्किट के विकास पर है. सीएम योगी आज रामायण सर्किट से संबंधित चित्रकूट मंडल की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे.

सीएम योगी शाम 6 बजे चित्रकूट मंडल की विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस समीक्षा बैठक में शामिल होंगे. गौरतलब है कि अपने वनवास के समय भगवान राम ने चित्रकूट में ही सबसे अधिक समय गुजारा था. सीएम योगी आदित्यनाथ का चित्रकूट मंडल के विकास पर भी ध्यान है.

Advertisement

सीएम योगी खुद सात बार चित्रकूट जा चुके हैं. महर्षि वाल्मीकि का जन्म स्थान बालापुर और गोस्वामी तुलसीदास जी का गांव राजापुर भी चित्रकूट में ही है. महर्षि वाल्मीकि ने लौकिक जीवन में राम को सबसे पहले कलमबद्ध कर उतारा था और गोस्वामी तुलसीदास ने लोक भाषा में राम के चरित्र का चित्रण कर राम कथा को घर-घर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया था.

योगी सरकार का जोर पहले रोपवे, रामघाट, लक्ष्मण पहाड़ी, कामदगिरि परिक्रमा मार्ग, वाल्मीकि आश्रम, भरत कूप शबरी प्रपात जैसे महत्वपूर्ण स्थलों के विकास पर है. जल जीवन मिशन के तहत हर घर पाइप लाइन से पेयजल पहुंचाने के लिए चलाई जा रही योजना और टेलीमेडिसिन सेवा की प्रगति की भी मुख्यमंत्री समीक्षा करेंगे.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement