अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर के साथ सोमवार को अहमदाबाद से आगरा पहुंचे और ताजमहल का दीदार किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने ताजमहल की विजिटर बुक में लिखा, 'ताज हमें प्रेरणा देता है. ताजमहल भारत की समृद्ध संस्कृति का प्रतीक है.
डोनाल्ड ट्रंप जब अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ प्यार के प्रतीक ताजमहल का दीदार करने पहुंचे तो इसकी ऐतिहासिक महत्ता की जानकारी देने की जिम्मेदारी गाइड नितिन कुमार सिंह को मिली. गाइड ने ट्रंप-मेलानिया को ताजमहल के इतिहास और कला की जानकारी दी.
नितिन कुमार सिंह ने जब डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को डायना बेंच (लवर्स बेंच) पर बैठने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया. हालांकि ट्रंप अपनी पत्नी का हाथ थामकर प्यार के प्रतीक ताजमहल को निहारते रहे.
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने ताजमहल में लवर्स बेंच पर बैठकर तो फोटो क्लिक नहीं कराई लेकिन ताजमहल के सामने डायना बेंच के पास तस्वीर खिंचवाई. उसी तस्वीर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति ट्रंप को गिफ्ट के रूप में दिया.
ये भी पढ़ें- ट्रंप-मेलानिया ने किया ताजमहल का दीदार, लवर्स बेंच पर नहीं बैठे
ताजमहल में डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया को घूमते देखकर ऐसा लग रहा था जैसे दोनों प्रेम को समर्पित इस इमारत से अपने आपको जोड़कर देख रहे हों. वहीं ट्रंप की बेटी इवांका भी अपने पति जेरेड के साथ ताज को निहारती रहीं. इस दौरान इवांका अपने फोन से भी फोटो क्लिक करवाईं.
ये भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप का भारत दौरा, सोशल मीडिया पर लगी मीम्स की झड़ी
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार दोपहर को साबरमती आश्रम पहुंचे, जहां उन्होंने मेलानिया ट्रंप के साथ चरखा चलाया. उन्होंने विजिटर बुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस शानदार दौरे के लिए धन्यवाद दिया.
कुमार अभिषेक