कैराना से बीजेपी MP हुकुम सिंह का निधन, नोएडा के अस्पताल में ली अंतिम सांस

उत्तर प्रदेश के कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह कुछ दिनों से बीमार थे और नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती थे. शनिवार की रात उनका निधन हो गया.

Advertisement
बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का निधन बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का निधन

सुरभि गुप्ता / शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • नोएडा,
  • 03 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:55 AM IST

उत्तर प्रदेश के कैराना से बीजेपी सांसद हुकुम सिंह का शनिवार की रात निधन हो गया. हुकुम सिंह ने नोएडा के जेपी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वे लंबे समय से बीमार थे और उनके कई अंगों ने एकसाथ काम करना बंद कर दिया था. उनके निधन से राजनीति, साहित्य और समाज के विभिन्न हलकों में शोक की लहर दौड़ गई.

Advertisement

बता दें कि हुकुम सिंह उत्तर प्रदेश विधानसभा में सात बार विधायक रहे हैं. 1974 में वे पहली बार विधायक बने थे. सांसद हुकुम सिंह के निधन के कारण सोमवार को संसद की कार्यवाही नहीं होगी. हुकुम सिंह का जन्म 5 अप्रैल, 1938 को हुआ था.

सांसद हुकुम सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश से सांसद और अनुभवी नेता श्री हुकुम सिंह जी के निधन से दुःखी हूं. उन्होंने यूपी के लोगों की तत्परता से सेवा की और किसानों की बेहतरी के लिए काम किया. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं.'

हुकुम सिंह ने 1985-1986 तक यूपी सरकार में राज्यमंत्री का पदभार संभाला. वे यूपी सरकार में 1986-1989 और 1996-2004 के दौरान कैबिनेट मंत्री रहे. मई 2014 में वे 16वीं लोकसभा में निर्वाचित किए गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement