नोएडा: गार्ड से गाली-गलौज करने वाली भव्या रॉय जेल से रिहा, एक दिन पहले कोर्ट से मिल गई थी जमानत

भव्या रॉय पेशे से वकील हैं. दिल्ली के साकेत कोर्ट में प्रैक्टिस करती हैं. घटना से तीन महीने पहले ही भव्या नोएडा की विशटाउन सोसायटी में शिफ्ट हुई थीं. सोयायटी के गार्ड से बदसलूकी के मामले में भव्या को 21 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया था. कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था, जिसके बाद उन्होंने जमानत के लिए अपील की थी.

Advertisement
भाव्या रॉय 25 अगस्त को देर रात जेल से रिहा हुई (फाइल फोटो) भाव्या रॉय 25 अगस्त को देर रात जेल से रिहा हुई (फाइल फोटो)

भूपेन्द्र चौधरी

  • नोएडा,
  • 25 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:25 PM IST

नोएडा की जेपी विशटाउन सोसायटी में गार्ड से गाली गलौज करने वाली भव्या रॉय गुरुवार रात करीब 9 बजे जेल से रिहा हो गई है. जेल से बाहर आने पर आजतक ने भव्या से घटना के बारे में जानना चाहा लेकिन वह बिना कुछ कहे अपने परिजनों के साथ वहां से चली गईं.

चीफ जुडीशल मजिस्ट्रेट रिचा उपाध्याय ने बुधवार को इस मामले में 50-50 हजार के दो बॉन्ड भरने के बाद भव्या को जमानत दे दी थी. रिहाई का कागज लुकसर जेल तक नहीं पहुंच पाया था, जिस कारण उसे रिहाई नहीं मिल सकी थी. कागज गुरुवार देर शाम जेल पहुंचे, जिसके बाद जेल प्रशासन ने वैरिफिकेशन के बाद भव्या को रिहा कर दिया.

Advertisement

क्या है पूरा मामला

भव्या नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी विशटाउन सोसायटी में तीन महीने पहले ही किराए के घर पर शिफ्ट हुई थी. 20 अगस्त की शाम के वक्त भव्या अपनी गाड़ी से सोसायटी से बाहर निकल रही थी. गेट पर एक गार्ड गाड़ियों का नंबर नोट कर रहा था. भव्या की गाड़ी पीछे थी, इस वजह से उसे देर हो रही थी. इससे भव्या गार्ड पर भड़क गई और गाली-गलौज करने लगी. घटना के वक्त भव्या नशे में थी.

इन धाराओं में दर्ज हुआ था केस

वीडियो सामने आने के बाद 21 अगस्त को भव्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया. भव्या के खिलाफ IPC की धारा 153-A (पूजा के स्थान आदि में किया गया अपराध), IPC की धारा 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), IPC की धारा 504 (किसी व्यक्ति को उकसाने के इरादे से जानबूझकर उसका अपमान करना), IPC की धारा 505(2) (विभिन्न समुदायों के बीच शत्रुता पैदा करना), IPC की धारा 506 (किसी को धमकी देना) के तहत केस दर्ज कर लिया गया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement