अयोध्या में जारी है भूमि पूजन की तैयारी, सुरक्षा का जायजा लेने फिर जाएंगे सीएम योगी

अयोध्या को एक बार फिर सजाया जा रहा है. पांच अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन होना है, इससे पहले सीएम योगी सभी तैयारियों का जायजा लेंगे.

Advertisement
तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जाएंगे सीएम योगी (PTI) तैयारियों का जायजा लेने अयोध्या जाएंगे सीएम योगी (PTI)

शिवेंद्र श्रीवास्तव

  • अयोध्या,
  • 30 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

  • अयोध्या में जारी है भूमि पूजन की तैयारी
  • 5 अगस्त के लिए तैयार है अयोध्या

अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण की नींव पड़ने वाली है. पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में भूमि पूजन होना है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर अयोध्या का दौरा करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे. इससे पहले इसी हफ्ते यूपी के सीएम ने संतों के साथ बैठकर तैयारियों पर चर्चा की थी.

Advertisement

मंदिर के भूमि पूजन के लिए शहर में तैयारियां की जा रही हैं, अयोध्या में लगातार सजावट और साफ सफाई का काम जारी है. इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचेंगे. इस दौरान यूपी सीएम एक बार फिर संतों से मुलाकात करेंगे.

साथ ही जो भी वीवीआईपी गेस्ट आ रहे हैं उनको लेकर भी चर्चा होगी. यूपी सीएम के साथ राज्य के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा भी अयोध्या का दौरा कर सकते हैं. इससे पहले दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या का दौरा कर चुके हैं.

राम जन्मभूमि के पुजारी प्रदीप दास कोरोना पॉजिटिव, 16 पुलिसकर्मी भी संक्रमित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे से पहले विशेष तैयारियां की जा रही हैं. शहर में अतिक्रमण हटाने का काम जारी है, ताकि अयोध्या को कब्जा मुक्त किया जाए. इसके अलावा सड़कों की सजावट, सफाई का काम भी हो रहा है. बता दें कि पीएम मोदी मंदिर की नींव रखने के साथ ही अयोध्या को कई करोड़ों रुपये की सौगात देंगे.

Advertisement

राज्य सरकार की ओर से केंद्र के साथ मिलकर अयोध्या के विकास के लिए नया खाका तैयार किया जा रहा है. भूमि पूजन के कार्यक्रम में कई वीआईपी गेस्ट आ सकते हैं. हालांकि, कोरोना संकट के चलते करीब 200 लोगों को बुलावा भेजा गया है, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

अयोध्या में भूमि पूजन से पहले दिवाली जैसा माहौल बनाया जा रहा है. एक अगस्त के बाद से ही अलग-अलग क्षेत्रों में दीये जलाए जाएंगे, इसके लिए प्रशासन की ओर से विशेष तैयारी की गई है. साथ ही पूरे कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया जाएगा. राम मंदिर ट्रस्ट ने लोगों से अयोध्या ना आने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement