Agra: बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा के जूते चोरी, तपती रेत पर नंगे पैर चले 'माननीय'

UP News: उत्तर प्रदेश की फतेहाबाद विधानसभा क्षेत्र में हर साल लगने वाले सती मेले में बीजेपी विधायक छोटे लाल वर्मा पहुंचे हुए थे. इसी दौरान विधायक महोदय के कोई जूते चोरी कर ले गया.

Advertisement
नंगे पैर चलते हुए विधायक छोटे लाल वर्मा. नंगे पैर चलते हुए विधायक छोटे लाल वर्मा.

अरविंद शर्मा

  • आगरा,
  • 22 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST
  • मंदिर में दर्शन करने गए थे BJP MLA
  • बाहर आकर देखा तो गायब मिले जूते

उत्तर प्रदेश के आगरा में फतेहाबाद विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी (BJP) विधायक छोटे लाल वर्मा (Chhote Lal Verma) के कोई जूते ही चुरा ले गया. इसके चलते विधायक को तपती रेत पर बगैर जूते के चलकर अपनी गाड़ी तक जाना पड़ा. विधायक के साथ हुई इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

दरअसल, बीजेपी विधायक ठीपुरी गांव में सती मेले का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान देवी दर्शन के लिए जाते समय उन्होंने अपने जूते मंदिर के बाहर द्वार पर ही उतार दिए थे. जब विधायक वापस आए, तो मंदिर के बाहर  से उनके जूते गायब थे. यह देख उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी और बीजेपी कार्यकर्ता हैरान रह गए. इसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ ने जूतों की काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. 

Advertisement

आखिरकार मजबूरी में विधायक को नंगे पैर ही अपनी गाड़ी तक जाना पड़ा. विधायक छोटे लाल वर्मा से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि किसी के पास जूते नहीं होंगे, तो वह ले गया होगा. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. विधायक जब बिना जूतों नंगे पैर तपती जमीन पर अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, वहां मौजूद किसी ने उनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है. देखें Video: 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement