उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने अपने तीन साल पूरे कर लिए हैं. इस तरह योगी आदित्यनाथ यूपी में बीजेपी के ऐसे पहले नेता बन चुके हैं जिसने सीएम की कुर्सी पर पूरे तीन साल बिताए हैं. बता दें कि इससे पहले बीजेपी का कोई भी मुख्यमंत्री अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे नहीं कर सका था.
योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम पद की शपथ 19 मार्च 2017 को ली थी इस तरह 18 मार्च 2020 को उनकी सरकार ने तीन साल पूरे किए. लेकिन ऐसा नहीं है कि योगी का सीएम कार्यकाल बहुत आसान रहा हो कई बार उनके सरकार की किरकिरी भी हुई है. इस मौके पर हम आपको कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं जब-जब योगी सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
यूपी की ठांय-ठांय पुलिस
यूपी पुलिस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ था. 13 सेकंड के उस वीडियो में एक पुलिस अधिकारी और सिपाही मुंह से 'ठांय-ठांय' बोलते हुए नजर आए थे. जानकारी के मुताबिक 13 अक्टूबर 2018 को संभल जिले के असमौली थाने की पुलिस रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो लोग बैरियर तोड़कर भागे थे. पुलिस ने पीछा किया तो दोनों गन्ने के खेत में छिप गए थे.
इसके बाद पुलिस ने उनकी घेराबंदी की थी. यह वीडियो उसी वक्त का है. दरअसल, उस वक्त पुलिस अधिकारी की गन जाम हो गई थी जिस वजह से उन्होंने 'मारो-मारो, घेरो-घेरो, ठांय-ठांय' की आवाज निकाली थी.
उन्नाव कांड और कमलेश सेंगर
उन्नाव कांड को लेकर भी योगी सरकार की काफी फजीहत हुई. उन्नाव रेप केस में पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर समेत सातों दोषियों को गैरइरादतन हत्या और आपराधिक साजिश रचने के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है. सभी दोषियों पर कोर्ट ने 10-10 लाख का जुर्माना भी लगाया है. सीबीआई ने इस मामले में दोषियों को अधिकतम सजा देने की मांग की थी.
इससे पहले उन्नाव रेप केस में सीबीआई की विशेष अदालत ने बीजेपी से निष्कासित पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. ये दूसरी एफआईआर थी, जिसमें कोर्ट ने सजा सुनाई है. बताते चलें कि पीड़िता के पिता अपने एक साथी के साथ गांव लौट रहे थे, और उसी दौरान शशि प्रताप सिंह नामक एक व्यक्ति ने उनसे लिफ्ट मांगी, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया. जिसके बाद दोनों पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद सिंह ने अपने साथियों को बुलाया, जिनमें सेंगर का भाई अतुल भी था.
यह भी पढ़ें: UP सरकार के वो फैसले जिनपर खूब हुआ विरोध
इन लोगों ने पीड़िता के पिता को बुरी तरह पीटा था. इसके बाद गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्हें अस्पताल ले जाने के बजाय पुलिस स्टेशन ले जाया गया और दो दिन बाद यानी रेप पीड़िता के पिता की मौत 9 अप्रैल, 2018 को पुलिस हिरासत में हो गई थी.
स्वामी चिन्मयानंद पर लगे गंभीर आरोप
यूपी की बीजेपी सरकार के सामने उस वक्त अजीब स्थिति पैदा हो गई थी, जब सेंगर की तरह पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद को यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया गया था. चिन्मयानंद पर उनके ही कॉलेज स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एक छात्रा का यौन शोषण करने का आरोप लगाया गया था. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया था.
इस मामले की एसआईटी जांच चल रही है. इससे पहले पिछले महीने शाहजहांपुर में एलएलएम छात्रा के साथ यौन शोषण के आरोप में कई महीनों से जेल में बंद पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी. लेकिन कुछ दिन पहले अदालत ने जमानत दे दी. इससे पहले हाई कोर्ट ने 16 नवंबर 2019 को उनकी जमानत पर फैसला सुरक्षित कर लिया था.
सोनभद्र नरसंहार
7 जुलाई 2019 को उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले का एक गांव नरसंहार से दहल गया था. उस वक्त नरसंहार में 10 लोग मौत की भेंट चढ़ गए थे तो वहीं दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए थे. उस वक्त इस खूनी नरसंहार का खौफनाक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.
वायरल वीडियो में 200 से ज्यादा हमलावर हाथों में बंदूक और डंडों के साथ कुछ लोगों पर हमला करते नजर आ रहे थे. साथ ही वीडियो में खेतों में मौजूद लोग भागते हुए नजर आ रहे थे और गोलियां चलती दिखाई दी थीं. इस खूनी नरसंहार ने पूरे राज्य सरकार को हिलाकर रख दिया था. पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती बन गया था.
विवेक तिवारी मर्डर केस
29 सितंबर 2019 को लखनऊ के पॉश इलाके में हुए इस हत्याकांड ने पुलिस की भूमिका पर ही सवाल उठा दिए थे. लखनऊ में विवेक तिवारी एपल के एरिया मैनेजर थे. 28 सितंबर 2018 की रात विवेक तिवारी अपनी सहकर्मी सना को छोड़ने अपनी गाड़ी से जा रहे थे. तभी रात के करीब डेढ़ बजे बाइक सवार दो पुलिसकर्मियों प्रशांत चौधरी और संदीप कुमार ने उन्हें रुकने का इशारा किया था. जब वो नहीं रुके तो सिपाही प्रशांत चौधरी ने विवेक पर निशाना साधते हुए गोली चला दी थी.
गोली लगने से विवेक की मौत हो गई थी. जबकि सना इस हमले में बाल-बाल बच गई थीं. इसके बाद आरोपी दोनों पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ विवेक की सहकर्मी सना और उनकी पत्नी कल्पना ने FIR दर्ज कराई थी. 16 अप्रैल 2019 को इस चर्चित विवेक तिवारी हत्याकांड के एक आरोपी संदीप कुमार की जमानत हाई कोर्ट ने मंजूर कर ली. दरअसल, संदीप के खिलाफ मुख्य आरोपी सिपाही प्रशांत चौधरी को उकसाने के साक्ष्य नहीं मिले थे. इसी आधार पर हाई कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी.
कमलेश तिवारी मर्डर केस
18 अक्टूबर 2019 को यूपी की राजधानी लखनऊ में ही हिंदू समाज पार्टी के नेता कमलेश तिवारी का गला रेत दिया गया था. कमलेश तिवारी की इलाज के दौरान ट्रामा सेंटर में मौत हो गई थी. खुर्शीद बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी कार्यालय में चाय पीने आए बदमाश मिठाई के डिब्बे में चाकू और तमंचा लेकर आए थे. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए थे. यह हत्या जिस सुनियोजित तरीके से हुई और फिर बदमाशों की फरारी ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए थे.
फर्रुखाबाद एनकाउंटर
30 जनवरी 2020 के दिन उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद के करसिया ग्राम में एक शख्स ने 20 बच्चों को अपने घर में बंधक बना लिया था. आरोपी शख्स की पहचान सुभाष बाथम के रूप में हुई थी. मासूमों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही फर्रुखाबाद के एसपी और एएसपी भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे. पुलिस ने आरोपी के घर को चारों ओर से घेर लिया था. आरोपी अपने घर के अंदर से विधायक और एसपी को गेट के बाहर बुलाने का दबाव बना रहा था.
यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ के वो बयान जिन्हें सुनकर लोग हुए हैरान
ये खबर आग की तरह फैल गई थी. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आपात बैठक बुलाई थी. इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने फर्रुखाबाद के डीएम और एसएसपी से भी बात की. जब ग्रामीण बालू दुबे ने आरोपी सुभाष को गेट के पास जाकर समझाने की कोशिश की, तो उसने तमंचे से उसके ऊपर गोली चला दी. गोली बालू दुबे के पैर में लगी, जिसमें वो घायल हो गया था.
इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल था. कई घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात सुभाष को एनकाउंटर में मार गिराया था. जबकि उसकी पत्नी को गांव वालों ने पुलिस के सामने पीट-पीटकर मार डाला था.
aajtak.in