लखनऊ की पहली महिला SSP बनीं 'लेडी सिंघम', संभाला चार्ज

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इतिहास में पहली बार महिला एसएसपी की तैनाती की गई है. बुधवार को लखनऊ की नई एसएसपी मंजिल सैनी ने चार्ज संभाल लिया. इसके पहले मंजिल सैनी इटावा में बतौर एसएसपी तैनात थी.

Advertisement
मंजिल सैनी मंजिल सैनी

लव रघुवंशी

  • लखनऊ,
  • 18 मई 2016,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में इतिहास में पहली बार महिला एसएसपी की तैनाती की गई है. बुधवार को लखनऊ की नई एसएसपी मंजिल सैनी ने चार्ज संभाल लिया. इसके पहले मंजिल सैनी इटावा में बतौर एसएसपी तैनात थी.

मंजिल सैनी आजादी के बाद से उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर पहली महिला अफसर तैनात हो गई हैं. लेडी सिंघम के नाम से मशहूर मंजिल सैनी पुलिस के तेज तर्रार अधिकारियों में गिनी जाती हैं. मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जनपद इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात सुश्री मंजिल सैनी को अब लखनऊ की एसएसपी बनाया गया था. इसके पहले लखनऊ के एसएसपी राजेश पांडेय थे जिन्हे फिलहाल डीजीपी ऑफिस से अटैच कर दिया गया है.

Advertisement

इकोनॉमिक्स में गोल्ड मेडल
मंजिल सैनी का जन्म 19 सितंबर 1975 को दिल्ली में हुआ था. उन्होने अपनी शुरूआती पढ़ाई सेंट जोसेफ कॉलेज से की थी. इसके बाद मंजिल ने दिल्ली कॉलेज ऑफ इकोनॉमिक्स में टॉप कर गोल्ड मेडल हासिल किया. मंजिल 2005 बैच की आईपीएस ऑफिसर है. मंजिल सैनी उत्तर प्रदेश के बंदायू, मुजफ्फरनगर, इटावा, मथुरा समेत आधा दर्जन से भी ज्यादा जनपदों में कार्यरत रही हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement