नोएडा में 450 मीटर के आवासीय प्लॉट की कीमत 9 करोड़, बोली लगी 1 हजार करोड़ की  

नोएडा अथॉरिटी की आवासीय स्कीम में चौंकाने वाली बोली लगाई गई है. अथॉरिटी ने आवासीय भूखंड योजना में 450 वर्ग मीटर के प्लॉट की बोली का बेस प्राइज 9 करोड़ रुपए रखा था. मगर, इसकी बोली एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लगी है. प्लॉट की इतनी ज्यादा बोली लगने से हैरान प्राधिकरण के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो

तनसीम हैदर

  • नोएडा,
  • 21 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 11:24 PM IST

नोएडा अथॉरिटी की आवासीय स्कीम में चौंकाने वाली बोली लगाई गई है. भूखंड योजना में 450 वर्ग मीटर के प्लॉट का बेस प्राइज 9.31 करोड़ रुपए रखा गया था. मगर, इसकी कीमत एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई गई है. यह देखकर खुद अथॉरिटी के अधिकारी भी हैरान हैं. 

दरअसल, ये आवासीय प्लॉट नोएडा के सेक्टर 44 में है. प्राधिकरण की आवासीय स्कीम के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब प्लॉट के बेस प्राइज से कई गुना ज्यादा की बोली लगाई गई है. इस आवासीय योजना में नोएडा प्राधिकरण ने सेक्टर-31, 33, 34, 35, 43, 44, 47, 51, 52, 105, 108, 93बी और 151 में 140 प्लॉट खरीदने के लिए ऑक्शन करवा रहा है. 

Advertisement

इस  स्कीम मे 112 वर्ग मीटर से 532 वर्ग मीटर तक के भूखंड नीलामी के लिए शामिल किए गए हैं. इसी तरह से औद्योगिक विभाग के प्लॉट की स्कीम भी लांच हो गई है. इस स्कीम के तहत पहली बार ई-नीलामी से प्लॉट ले सकेंगे. ये जमीनें सेक्टर-67, 80, 145 और 164 में हैं.

यहां 450 वर्ग मीटर से लेकर 33 हजार 500 वर्ग मीटर तक के कुल 79 प्लॉट शामिल हैं. बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा नीलामी मामले में नोएडा प्राधिकरण की ओएसडी ज्योत्सना यादव ने 'आजतक' की टीम को बताया कि अब नोएडा अथॉरिटी इस बोली की जांच कराएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement