एक आईएएस अधिकारी वर्षिणी के कथित बयान कि बच्चों को अपने शौचालय स्वयं साफ करने चाहिए और झाड़ू लगाना चाहिए, पर विवाद खड़ा हो गया है. इस पर कांग्रेस सांसद बलराम नाइक ने कहा, 'मेहनत करले की अगर नीटनेस रखने से बहुत अच्छा ही है, मगर उसमें बुरा चीज़ तो नहीं है.' उन्होंने यह भी बताया कि रेवंत रेड्डी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार छात्रावासों में छात्रों के लिए हफ्ते में दो बार मटन, उनकी पसंद का नाश्ता, कॉस्मेटिक चार्ज, गर्म पानी, मिनरल वाटर जैसी तमाम सुविधाएं प्रदान कर रही है. देखें...