'अमेठी में चुनाव हारने के लिए बीजेपी से पैसे लिए थे?', असदुद्दीन ओवैसी का राहुल गांधी पर पलटवार

संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने दावा किया कि राहुल गांधी वही दोहरा रहे हैं जो उन्हें किसी ने लिखित में दिया है. एआईएमआईएम नेता ने गांधी से पूछा कि उन्होंने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के लिए कितने पैसे लिए. उन्होंने कहा, क्या आपने (राहुल) 2014 और 2019 में चुनाव हारने के लिए बीजेपी से पैसे लिए थे?

Advertisement
ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा ओवैसी ने राहुल गांधी पर निशाना साधा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके इस आरोप को लेकर निशाना साधा कि एआईएमआईएम भाजपा से पैसे लेती है और विभिन्न राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारती है. ओवैसी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी उनकी धार्मिक पहचान के प्रति नफरत के कारण उन पर ऐसे आरोप लगाते हैं.

न्यूज एजेंसी के मुताबिक गुरुवार रात संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी वही दोहरा रहे हैं जो उन्हें किसी ने लिखित में दिया है.

Advertisement

एआईएमआईएम नेता ने गांधी से पूछा कि उन्होंने अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव हारने के लिए कितने पैसे लिए. उन्होंने कहा, क्या आपने (राहुल) 2014 और 2019 में चुनाव हारने के लिए बीजेपी से पैसे लिए थे? 

ओवैसी ने कहा कि राहुल गांधी आप ये आरोप इसलिए लगाते हैं क्योंकि मेरा नाम असदुद्दीन है. क्योंकि, मेरे चेहरे पर दाढ़ी है और मैं टोपी पहनता हूं, इसलिए आप मुझ पर पैसे लेने का आरोप लगाते हैं. यह इस नाम और आपके खिलाफ आपकी नफरत है. उन्हें दाढ़ी और टोपी पहनने वालों से नफरत है. इसलिए आप आरोप लगाते हैं.

उन्होंने कहा, "आपके मित्र (ज्योतिरादित्य) सिंधिया भाजपा में शामिल हो गए, लेकिन आप उन्हें यह नहीं बताते कि उन्होंने पैसे लिए हैं. आपके मित्र जितिन प्रसाद भी भाजपा में शामिल हुए हैं, आप उन्हें यह नहीं बताते कि उन्होंने भाजपा में शामिल होने के लिए पैसे लिए हैं."

Advertisement

बता दें कि राहुल गांधी ने तेलंगाना में अपनी चुनावी रैलियों के दौरान एआईएमआईएम पर निशाना साधते हुए बुधवार को आरोप लगाया था कि असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी भगवा पार्टी से पैसे लेकर जहां भी कांग्रेस भाजपा से लड़ती है, वहां अपने उम्मीदवार उतारती है. उन्होंने दावा किया था, ''हम जहां भी चुनाव लड़ने जाते हैं, असम, मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, जहां भी कांग्रेस पार्टी बीजेपी के साथ लड़ती है, एमआईएम पार्टी बीजेपी से पैसे लेती है और वहां अपने उम्मीदवार खड़ा करती है.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement