धरती फाड़कर निकली धार, हाइवे पर पानी ही पानी, सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला Video

तेलंगाना के संगारेड्डी के सादाशिवपेट इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मिशन भागीरथ की पानी की पाइपलाइन अचानक फट गई. नेशनल हाईवे-65 के पास पेद्दापुर के नजदीक यह लीकेज इतना जबरदस्त था कि सड़क पर तेजी से पानी बहने लगा. इससे वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. गनीमत रही कि प्रशासन ने समय रहते स्थिति को संभाल लिया.

Advertisement
पाइपलाइन फटने से निकली पानी की धार. (Screengrab) पाइपलाइन फटने से निकली पानी की धार. (Screengrab)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सादाशिवपेट इलाके में मिशन भागीरथ की एक पानी की पाइपलाइन फट गई. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-65 के पास पेद्दापुर के नजदीक हुआ, जहां पाइपलाइन फटने के बाद पानी तेजी से सड़क पर बहने लगा.

तेज प्रेशर के कारण सड़क पर पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया कि वहां से गुजर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालकों को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ी, वहीं कुछ को तो अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोकनी पड़ीं। पानी के तेज बहाव के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक की स्थिति भी बिगड़ गई.

Advertisement

यहां देखें Video

यह भी पढ़ें: डोंब‍िवली में फटी पाइपलाइन, कई फीट ऊंचा उठता फव्वारा देख सब हैरान

स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग को दी। अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 मिनट में पाइपलाइन में बहाव का दबाव कम कर दिया, जिससे पानी का बहाव धीरे-धीरे रुक गया.

गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई बड़ा वाहन पाइपलाइन के ठीक ऊपर से नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना ने मिशन भागीरथ की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज के कारणों की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर संबंधित इंजीनियरिंग टीम पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि जल आपूर्ति बाधित न हो.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement