तेलंगाना के संगारेड्डी जिले के सादाशिवपेट इलाके में मिशन भागीरथ की एक पानी की पाइपलाइन फट गई. इस घटना के बाद से हड़कंप मच गया. यह हादसा नेशनल हाईवे-65 के पास पेद्दापुर के नजदीक हुआ, जहां पाइपलाइन फटने के बाद पानी तेजी से सड़क पर बहने लगा.
तेज प्रेशर के कारण सड़क पर पानी का बहाव इतना ज्यादा हो गया कि वहां से गुजर रहे दोपहिया और चारपहिया वाहनों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. कई वाहन चालकों को अपनी रफ्तार कम करनी पड़ी, वहीं कुछ को तो अपनी गाड़ियां सड़क किनारे रोकनी पड़ीं। पानी के तेज बहाव के चलते कुछ देर के लिए ट्रैफिक की स्थिति भी बिगड़ गई.
यहां देखें Video
यह भी पढ़ें: डोंबिवली में फटी पाइपलाइन, कई फीट ऊंचा उठता फव्वारा देख सब हैरान
स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना नगर प्रशासन और जल आपूर्ति विभाग को दी। अधिकारियों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 10 मिनट में पाइपलाइन में बहाव का दबाव कम कर दिया, जिससे पानी का बहाव धीरे-धीरे रुक गया.
गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त कोई बड़ा वाहन पाइपलाइन के ठीक ऊपर से नहीं गुजर रहा था, जिससे कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि, इस घटना ने मिशन भागीरथ की गुणवत्ता और निगरानी व्यवस्था पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लीकेज के कारणों की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर संबंधित इंजीनियरिंग टीम पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है ताकि जल आपूर्ति बाधित न हो.
अब्दुल बशीर