तेलंगाना: हनुमान दीक्षा पहने छात्र को क्लास रूम में घुसने से रोका, स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ FIR

तेलंगाना के मंचेरियल जिले के दांडेपल्ली मंडल के कन्नेपल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मदर टेरेसा स्कूल में शिक्षकों ने हनुमान दीक्षा पहने छात्र को क्लास रूम में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद कई अभिभावक व श्रद्धालु एकत्र हो गये और स्कूल प्रबंधन का विरोध करने लगे.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 17 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:32 PM IST

तेलंगाना के मंचेरियल जिले के दांडेपल्ली मंडल के कन्नेपल्ली ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मदर टेरेसा स्कूल में शिक्षकों ने हनुमान दीक्षा पहने छात्र को क्लास रूम में प्रवेश करने से रोक दिया. इसके बाद कई अभिभावक व श्रद्धालु एकत्र हो गये और स्कूल प्रबंधन का विरोध करने लगे.

भगवान हनुमान के भक्तों और धार्मिक संगठनों के सदस्यों ने हनुमान दीक्षा का हवाला देकर छात्रों को स्कूल में प्रवेश करने और वार्षिक परीक्षाओं में बैठने से रोकने के लिए स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

Advertisement

दांडेपल्ली पुलिस के मुताबिक, एक छात्र के माता-पिता से प्राप्त शिकायत के आधार पर मदर टेरेसा स्कूल के प्रिंसिपल जोबी डोमिनिक के खिलाफ धारा 153 (ए) (धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 (ए) (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement