हैदराबाद में CWC की बैठक से पहले पोस्टरबाजी, लगे 'Corrupt Working Committee' और 'BookmyCM' के पोस्टर 

हैदराबाद में आज होने वाली मीटिंग से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगे हैं, जिनपर CWC को करप्ट वर्किंग कमेटी लिखा गया है. इसके अलावा सीएम केसीआर की फोटो के साथ 'BookmyCM' के पोस्टर भी लगाए गए हैं.

Advertisement
हैदराबाद में पोस्टरबाजी हैदराबाद में पोस्टरबाजी

अपूर्वा जयचंद्रन

  • हैदराबाद,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

तेलंगाना में आज मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक होगी. इसमें पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. हैदराबाद में इस बैठक को आयोजित कर कांग्रेस संदेश देना चाहती है कि वह बीआरएस सरकार को हटाने के लिए पूरी ताकत से लड़ेगी. इस बैठक से पहले कांग्रेस के बड़े चेहरों के खिलाफ पोस्टर लगाए गए हैं, जिनपर करप्शन का आरोप लगाया गया है.  

Advertisement

हैदराबाद में आज होने वाली मीटिंग से पहले कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के खिलाफ पोस्टर लगे हैं, जिनपर CWC को करप्ट वर्किंग कमेटी लिखा गया है. इसके अलावा पोस्टर पर हर नेता के नीचे करप्शन का नाम लिखा है. इस पर लिखा गया है कि 'घोटालेबाजों से सावधान रहें.'
CWC मीटिंग से पहले सीएम केसीआर के खिलाफ भी कर्नाटक की तरह 'BookmyCM' पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में सरकार पर 30% कमीशन लेने का आरोप लगाया गया है. 

बैठक से पहले खड़गे ने क्या कहा?

वहीं कांग्रेस की बैठक से पहले नेताओं ने कहा कि यह बैठक तेलंगाना की राजनीति के साथ-साथ पार्टी के लिए गेम चेंजर साबित होगी. हैदराबाद रवाना होने से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीते साल अक्टूबर में पार्टी अध्यक्ष बनने के बाद यह पहली CWC बैठक होगी. उन्होंने बताया कि आज CWC और रविवार को एक्सटेंडेड वर्किंग कमेटी की बैठक होगी, जिसमें पार्टी संगठन के बारे में चर्चा होगी.  

Advertisement

सोनिया, राहुल, प्रियंका होंगे शामिल

खड़गे ने कहा कि इस बैठक में राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे, इसमें पांच राज्यों में आगामी चुनावों को लेकर चर्चा की जाएगी. उन्होंने कहा, बैठकों का फोकस संगठन को मजबूत करने पर होगा और इंडिया ब्लॉक की बैठक में गठबंधन पर चर्चा होगी.  

90 में 84 नेता होंगे बैठक में शामिल

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा, "हमने 90 लोगों को आमंत्रित किया है, लेकिन उनमें से छह ने व्यक्तिगत कठिनाइयों के कारण भाग लेने में असमर्थता के बारे में हमें सूचित किया है. हमारे चार मुख्यमंत्रियों सहित अन्य सभी 84 लोग भाग लेंगे." 

उन्होंने कहा, 17 सितंबर को तेलंगाना राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया जाता है. रविवार की शाम को हैदराबाद के पास "मेगा रैली" आयोजित की जाएगी, जहां कांग्रेस तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए छह गारंटियों की घोषणा करेगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement