'आपके कूरियर में ड्रग्स मिले हैं...',रिटायर्ड बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 7 करोड़

हैदराबाद में 81 वर्षीय बुजुर्ग को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर साइबर ठगों ने 7.12 करोड़ रुपये ठग लिए. फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर आरोपियों ने उन्हें डराया और पैसे ट्रांसफर करवाए. अतिरिक्त रकम की मांग पर शक होने के बाद पीड़ित ने तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई, मामले की जांच जारी है.

Advertisement
रिटायर्ड बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 7 करोड़ (Photo: Representational image) रिटायर्ड बिजनेसमैन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 7 करोड़ (Photo: Representational image)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 06 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

तेलंगाना के हैदराबाद में साइबर ठगों ने एक 81 साल के रिटायर्ड बिजनेसमैन को ‘डिजिटल अरेस्ट’ के नाम पर 7.12 करोड़ रुपये की चपत लगा दी. यह मामला साइबर अपराध की बढ़ती और खतरनाक प्रवृत्तियों की ओर इशारा करता है, जहां बुजुर्गों को डर और मानसिक दबाव में फंसाकर उनकी जीवनभर की कमाई लूट ली जा रही है. पीड़ित ने अब तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो (TGCSB) में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित को 27 अक्टूबर 2025 को व्हाट्सऐप कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को एक नामी कूरियर कंपनी का कर्मचारी बताया और कहा कि उनके नाम से थाईलैंड भेजा जा रहा एक पार्सल पकड़ा गया है, जिसमें नशीले पदार्थ, फर्जी पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड मिले हैं. कुछ ही देर में कॉल को कथित तौर पर मुंबई पुलिस के अधिकारियों से जोड़ दिया गया.

इन जालसाजों ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए बुजुर्ग पर मनी लॉन्ड्रिंग, ड्रग तस्करी और आतंकवाद से जुड़े होने जैसे गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद उन्हें वीडियो कॉल के जरिए तथाकथित “डिजिटल अरेस्ट” में रखा गया. आरोपियों ने पीड़ित को यह कहकर डराया कि यदि उन्होंने किसी को भी इस बारे में बताया- चाहे परिवार हो, बैंक हो या वकील तो उनके खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगी.

Advertisement

लगातार मानसिक दबाव और डर के माहौल में फंसे पीड़ित ने अपने फिक्स्ड डिपॉजिट और म्यूचुअल फंड तोड़ दिए. 29 अक्टूबर से 5 दिसंबर 2025 के बीच उन्होंने कई बार आरटीजीएस के जरिए कुल 7.12 करोड़ रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए. ठगों ने इस रकम को 'जांच और सत्यापन' के नाम पर जमा कराने को कहा था, ताकि कथित तौर पर उनका नाम साफ किया जा सके.

29 दिसंबर को जब ठगों ने केस बंद करने के नाम पर अतिरिक्त 1.2 करोड़ रुपये की मांग की, तब पीड़ित को शक हुआ. हाल के दिनों में मीडिया में सामने आए ‘डिजिटल अरेस्ट’ से जुड़े मामलों को याद करते हुए उन्होंने 30-31 दिसंबर को TGCSB से संपर्क किया और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी. तेलंगाना साइबर सुरक्षा ब्यूरो ने मामला दर्ज कर लिया है और लेन-देन, कॉल डिटेल्स तथा संदिग्ध खातों की जांच की जा रही है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement