तेलंगाना बीजेपी में फिर दिखी गुटबाजी, वरिष्ठ नेता ने वीडियो ट्वीट कर प्रदेश नेतृत्व पर उठाए सवाल

तेलंगाना में इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी की आतंरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बीजेपी के वरिष्ठ नेता ए.पी.जितेंद्र रेड्डी से सामने आया है. रेड्डी ने राज्य बीजेपी नेतृत्व को लेकर एक विवादास्पद वीडियो ट्वीट किया है.

Advertisement
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए.पी.जितेंद्र रेड्डी भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए.पी.जितेंद्र रेड्डी

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 29 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:44 PM IST

बीजेपी विधायक ईटेला राजेंद्र और प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय में बढ़ते मतभेदों की खबरों के बीच तेलंगाना भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ए.पी.जितेंद्र रेड्डी ने एक विवादास्पद पोस्ट ट्वीट की है. एक वीडियो पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि तेलांगना भाजपा नेतृत्व के लिए भी इसी तरह के उपचार की जरूरत है. जो वीडियो पोस्ट किया गया है उसमें एक शख्स  बैल को लात मारते हुए उसे वाहन में चढ़ाते हुए दिखाई दे रहा है. इस वीडियो में रेड्डी ने अमित शाह और बीएल संतोष सहित बीजेपी तेलंगाना और सुनील बंसल को टैग किया है. 

Advertisement

शाह पहले ही दे चुके हैं हिदायत

तेलंगाना में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव हैं. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ राज्य के सीएम केसीआर को मात देने के प्लान का जमीन पर उतारने में लग गई है. राज्य में बीजेपी के अंदर गुटबाजी की खबरें भी आती रही हैं जिसके बाद कुछ महीने पहले स्थानीय नेतृत्व को गुटबाजी पर लगाम कसने को कहा था. शाह ने तेलंगाना के बीजेपी नेताओं की बैठक में आपसी गुटबाजी को लेकर नाराजगी जताई थी.  कोर ग्रुप की बैठक से पहले शाह ने प्रदेश अध्यक्ष बंदी संजय को गुटबाजी पर रोक लगाने को लेकर हिदायत दी. साथ ही बीआरएस से बीजेपी में आए नेताओं को भी पार्टी के फैसलों में साथ लेकर चलने के लिए कहा. 

दरअसल, प्रदेश बीजेपी के कुछ नेता और बीआरएस से बीजेपी में आए इटेला राजेंद्र राज्य इकाई के अध्यक्ष बंदी संजय की कार्यशैली से नाराज हैं. कुछ दिन पहले उनके बीआरएस में वापस जाने की खबरें भी आई थीं. ऐसे में मंगलवार अमित शाह ने बंदी संजय और प्रदेश बीजेपी के नेताओं को आपसी गुटबाजी खत्म कर सामूहिक नेतृत्व में लड़ाई लड़ने को कहा.  

Advertisement

कौन हैं रेड्डी

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य जितेंद्र रेड्डी 2014 के लोकसभा चुनाव में तेलंगाना की महबूबनगर संसदीय सीट से बीआरएस (तब टीआरएस) के टिकट पर सांसद चुने गए थे. हालांकि वह इससे पहले 2006 तक भाजपा के ही सदस्य थे. 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था और गृह मंत्री अमित की उपस्थिति में उन्होंने भगवा पार्टी की सदस्यता ली थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement