हैदराबाद लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार कोम्पेला माधवी लता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह रामनवमी जुलूस के दौरान एक मस्जिद पर काल्पनिक तीर चलाते नजर आ रही हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. वीडियो में माधवी लता अपनी हाथों को ऐसे फैला रही हैं, जैसे कि वह एक तीर खींच रही हों. वीडियो में दिख रहा है कि माधवी एक मस्जिद की ओर तीर से निशाना लगा रही हैं. वीडियो पर विवाद के बाद माधवी लता ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दावा किया कि वीडियो अधूरा है और एडिट किया गया है.
ओवैसी का भाजपा RSS पर हमला
वीडियो पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बीजेपी, RSS के लोगों ने भड़काऊ हरकतें की हैं. मैं हैदराबाद के युवाओं से अपील करता हूं कि आप देखें कि बीजेपी और RSS क्या कर रहे हैं. आप हैदराबाद की शांति के लिए अपने वोट का उपयोग करें. भाजपा और आरएसएस शहर की शांति को खराब करना चाहते हैं.
AIMIM के प्रवक्ता वारिस पठान ने इंडिया टुडे से कहा, 'बीजेपी देश में सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रही है. चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वह बीजेपी की उम्मीदवार हैं और वह एक मस्जिद के प्रति जो इशारा करती दिख रही हैं वह पूरी तरह से अस्वीकार्य है.'
वारिस पठान ने कहा, 'माधवी लता इलाके में सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रही हैं. BJP धर्म के नाम पर वोट मांग रही है, जिसकी अनुमति नहीं है. चुनाव आयोग के दिशानिर्देश इस संबंध में बहुत स्पष्ट हैं और उसे कार्रवाई करनी चाहिए.'
वीडियो पर विवाद के बाद माधवी लता ने स्पष्टीकरण जारी करते हुए दावा किया कि वीडियो एडिट किया गया है.
माधवी लता ने कहा, मेरी संज्ञान में आया है कि एक वीडियो नकारात्मकता पैदा करने के लिए मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है. मैं स्पष्ट करना चाहूंगी कि यह एक अधूरा वीडियो है और ऐसे वीडियो के कारण भी अगर किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो मैं माफी मांगना चाहूंगी. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 'सभी व्यक्तियों का सम्मान करें.'
अब्दुल बशीर