हैदराबाद के मशहूर अल्फा होटल में 'मटन कीमा रोटी' खाने के बाद शख्स बीमार, होटल मैनेजमेंट के खिलाफ FIR

घटना शुक्रवार सुबह की है जहां जमालुद्दीन अपने दोस्तों महबूब, खालिद, प्रवीण और उस्मान के साथ सिकंदराबाद के प्रसिद्ध 'अल्फा होटल' गए और 'मटन खीमा रोटी' का ऑर्डर दिया. ऑर्डर का थोड़ा सा हिस्सा खाने के बाद जमालुद्दीन को डिश से दुर्गंध आई. कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह ताजा नहीं था. तुरंत डिश को पैक कर बाजार पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST

हैदराबाद के मशहूर अल्फा होटल में 'मटन कीमा रोटी' खाकर एक शख्स के बीमार पड़ने के बाद होटल के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. मोहम्मद जमालुद्दीन (40) नामक एक व्यक्ति के बीमार पड़ने के बाद अल्फा होटल प्रबंधन के खिलाफ ये FIR दर्ज की गई है. घटना शुक्रवार सुबह की है जहां जमालुद्दीन अपने दोस्तों महबूब, खालिद, प्रवीण और उस्मान के साथ सिकंदराबाद के प्रसिद्ध 'अल्फा होटल' गए और 'मटन खीमा रोटी' का ऑर्डर दिया. 

Advertisement

ऑर्डर का थोड़ा सा हिस्सा खाने के बाद जमालुद्दीन को डिश से दुर्गंध आई. कर्मचारियों से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वीकार किया कि यह ताजा नहीं था. तुरंत डिश को पैक कर बाजार पुलिस स्टेशन ले जाया गया.

पुलिस के मुताबिक अल्फा होटल प्रबंधन के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए गए हैं. आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement