भारत के पहला जलमार्ग परियोजना के लिए विश्व बैंक देगा 2,421 करोड़ रूपए का लोन

विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया और उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बीच महत्वाकांक्षी अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना के लिए 375 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,421 करोड़ रूपये) के लोन को मंजूरी दी है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

IANS

  • नई दिल्ली,
  • 23 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:20 AM IST

विश्व बैंक ने पश्चिम बंगाल के हल्दिया और उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बीच महत्वाकांक्षी अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजना के लिए 375 मिलियन अमरीकी डालर (लगभग 2,421 करोड़ रूपये) के लोन को मंजूरी दी है.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जल मार्ग विकास परियोजना (जेएमवीपी) के तहत राष्ट्रीय जलमार्ग -1 (नदी गंगा) की क्षमता में वृद्धि के लिए विश्व बैंक ने 375 मिलियन अमरीकी डालर के ऋण को मंजूरी दी है.

Advertisement

इस परियोजना की अनुमानित लागत 5,36 9 करोड़ रुपया है. विश्व बैंक लागत का 45 फीसदी बतौर लोन देगा.

यह जलमार्ग उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के बीच से गुजरेगा.

वाराणसी, पटना, भागलपुर, मुंगेर, कोलकाता और हल्दिया में नौका की मरम्मत और रखरखाव की सुविधा के अलावा फेरी सेवाएं विकसित की जाएंगी.

यह परियोजना भारत में पहली बार एनडब्ल्यू -1 पर नदी सूचना सेवा (आरआईएस) प्रणाली को स्थापित करने के लिए अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (आईडब्ल्यूएआई) को सक्षम करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement