प्रकृति राय देश की वो बहादुर बेटी है जो भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट कॉम्बैट ड्यूटी बनने जा रही हैं. भारत चीन सरहद पर अभी महिला जवानों की तैनाती तो की जाती थी, लेकिन अधिकारियों की तैनाती नहीं होती थीं, लेकिन अब प्रकृति राय पहली ऐसी महिला अधिकारी होंगी जो कि भारत चीन सरहद पर तैनात होंगी.
ITBP सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रकृति राय को भारत चीन सरहद से सटे नाथू ला दर्रे के उस इलाके में तैनात किया जाएगा. यहां वर्षभर माइनस में तापमान रहता है.
जानकारी के मुताबिक प्रकृति राय की तैनाती से पहले इनको मसूरी के ट्रेनिंग अकैडमी में भी कॉन्पैक्ट ट्रेनिंग की खास तकनीक भी सिखाई जाएगी. प्रकृति राय देश की पहली महिला असिस्टेंट कमांडेंट हैं जिनकी उम्र 25 साल है.
भारत चीन सरहद से सटे कुछ ऐसे दुर्गम इलाकों में सीमाओं की रक्षा करने का इनको मौका मिल रहा है. अभी इनकी ट्रेनिंग पिथौरागढ़ में चल रही है. इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद प्रकृति राय की तैनाती सरहद पर की जाएगी.
प्रकृति राय का चयन भारत तिब्बत सीमा पुलिस में पहली लड़ाकू अधिकारी के रूप में हुआ है. उन्होंने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की है. गृह मंत्रालय ने पहली बार ITBP में महिलाओं को कॉन्पैक्ट ऑफिसर बनाने का निर्णय लिया तो प्रकृति ने अपने सपनों को पंख लगाकर उन्होंने UPSC का यह एग्जाम पास भी कर दिया.
आपको जानकर यह अचंभा होगा कि भारत चीन सरहद पर जहां जवानों के लिए रहना कठिन होता है. प्रकृति ने अपनी सर्विस के लिए उसी ITBP को चुना जो भारत चीन सरहद की निगरानी करते हैं. अपनी पहली पसंद के रूप में ITBP का विकल्प प्रकृति राय ने UPSC को दिया. ITBP सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अगले साल फरवरी के महीने में प्रकृति राय की ट्रेनिंग समाप्त हो जाएगी उसके बाद इनकी तैनाती दुर्गम इलाकों में की जाएगी.
जितेंद्र बहादुर सिंह