Why cheat india रिलीज
aajtak.in | 18 जनवरी 2019, 9:20 AM IST
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में 4 फिल्में रिलीज हुई हैं. इनमें इमरान हाशमी की वाय चीट इंडिया, गोविंदा-शक्ति कपूर की रंगीला राजा, अरशद वारसी-सौरभ शुक्ला की फ्रॉड सैंया, और राधिका आप्टे की बॉम्बरिया शामिल हैं. सभी फिल्मों में वाय चीट इंडिया की सबसे ज्यादा चर्चा है. भारतीय एजुकेशन सिस्टम की गड़बड़ियों को उजागर करती मूवी से इमरान हाशमी अपनी सीरियल किसर इमेज को बदलेंगे. फिल्म में उनके अपोजिट न्यूकमर श्रेया धनवंतरि हैं. इसका डायरेक्शन सौमिक सेन ने किया है. उधर, सिकंदर भारती के निर्देशन में बनी रंगीला राजा को पहलाज निहलानी ने प्रोड्यूस किया है. फ्रॉड सैंया को सौरभ श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. इसमें सारा लॉरेन, फ्लोरा सैनी, निवेदिता तिवारी भी नजर आएंगे. वहीं बॉम्बरिया को पिया सुकन्या ने बनाया है.