पश्चिम बंगालः बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू BJP में, टाल गईं नागरिकता का सवाल

बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू ने पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की मौजूदगी में कोलकाता में बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. हालांकि जब अंजू घोष से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया.

Advertisement
बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष ने थामा बीजेपी का दामन (Courtesy- ANI) बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष ने थामा बीजेपी का दामन (Courtesy- ANI)

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 05 जून 2019,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST

लोकसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं, लेकिन पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी और भारतीय जनता पार्टी के बीच घमासान अब भी जारी है. दोनों पार्टियों के बीच जोड़-तोड़ का भी खेल चल रहा है. अब बांग्लादेश की अभिनेत्री अंजू घोष ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर ली है.

बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार घोष की मौजूदगी में कोलकाता में बीजेपी का दामन थामा. हालांकि जब अंजू घोष से उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया है.

Advertisement

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने बांग्लादेशी अभिनेत्री अंजू घोष को पुष्पगुच्छ देकर भी सम्मानित किया.  इस दौरान अंजू घोष अपने हाथ में भारतीय जनता पार्टी का झंडा थामे दिखीं.

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की अगुवाई में पार्टी बंगाल में लगातार अपना विस्तार कर रही है. पिछले कुछ दिनों में तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक, पार्षद समेत पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. हालिया लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से 18 पर फतह हासिल की. इस लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी को करारा झटका लगा है और उनकी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement