कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय गृहमंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कड़ी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने चिदंबरम की गिरफ्तारी को बेहद निराशाजनक और दुखद बताया है. साथ ही रवींद्रनाथ टैगोर के हवाले से तंज कसते हुए कहा कि न्याय का संदेश एकांत में सिसकियां ले रहा है. आपको बता दें कि बुधवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने चिदंबरम को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था.
पश्चिम बंगाल के पूर्व मिदनापुर जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए बनर्जी ने कहा, 'कभी-कभार प्रक्रिया गलत होती है. हालांकि मैं इसकी कानूनी वैधता की बात नहीं कर रही हूं. लेकिन जिस तरह से मामले को हैंडल किया जा रहा है, वो बेहद निराशाजनक और दुखद है. उन्होंने कहा कि पी चिदंबरम वरिष्ठ नेता है और देश के वित्तमंत्री व गृहमंत्री रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि इस बात को सभी को याद रखना चाहिए कि हमारे देश में चार स्तंभ हैं, जिसमें लोकतांत्रिक संस्थान, चुनाव आयोग, मीडिया और न्यायपालिका शामिल हैं. हम अपने देश में लोकतंत्र को खोते जा रहे हैं. हालांकि ममता बनर्जी ने पी चिदंबरम के खिलाफ दर्ज केस के संबंध में किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया.
ममता बनर्जी ने रवींद्रनाथ टैगोर का हवाला देते हुए कहा कि न्याय का संदेश एकांत में सिसकियां ले रहा है. इस बीच ममता बनर्जी ने मीडिया को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि मीडिया बीजेपी के प्रवक्ता की तरह काम कर रही है. टीवी चैनल बीजेपी के राजनीतिक पैनल बन चुके हैं.
वहीं, सीबीआई ने पी चिदंबरम से करीब तीन घंटे तक पूछताछ की. इसके बाद उनको राउज एवेन्यू अदालत में पेश किया, जहां सीबीआई की तरफ से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता कोर्ट में पेश हुए. इस दौरान मेहता ने दलील दी कि चिदंबरम ने अपने पद का दुरुपयोग किया. साथ ही पांच दिन तक चिदंबरम को सीबीआई की रिमांड में भेजने की मांग की.
तुषार मेहता ने कहा कि INX मीडिया ने गलत तरीके से FDI वसूल की है, जो FIPB के नियमों का उल्लंघन है. चिदंबरम की वजह से INX मीडिया को गलत तरीके से फायदा पहुंचा, जिसके बाद कंपनी ने दूसरी कंपनियों को भी पैसा दिया है.
इंद्रजीत कुंडू