विजय गोखले ने विदेश सचिव का पदभार संभाला

चीन पर विशेषज्ञ माने जाने वाले गोखले ने बीते साल चीन के साथ 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी.

Advertisement
विजय गोखले विजय गोखले

गीता मोहन / खुशदीप सहगल

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST

वरिष्ठ राजनयिक विजय केशव गोखले ने सोमवार सुबह विदेश सचिव के तौर पर पदभार संभाल लिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ये जानकारी देते हुए ट्वीट किया. ट्वीट में लिखा गया है कि भारतीय विदेश सेवा के 1981 बैच के अधिकारी विजय गोखले ने आज (सोमवार) सुबह भारत के विदेश सचिव का पदभार संभाल लिया.

चीन पर विशेषज्ञ माने जाने वाले गोखले ने बीते साल चीन के साथ 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध को खत्म करने में अहम भूमिका निभाई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने 1 जनवरी को विदेश सचिव के तौर पर विजय गोखले की नियुक्ति को मंजूरी दी थी. 

Advertisement

गोखले ने विदेश सचिव का पद डॉ. एस जयशंकर से संभाला. 1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर जनवरी 2015 में विदेश सचिव बने थे. दो साल का कार्यभार पूरा होने के बाद बीते साल उन्हें एक साल का विस्तार दिया गया था. विजय गोखले अभी तक विदेश मंत्रालय में सचिव (आर्थिक संबंध) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वे 20 जनवरी 2016 से 21 अक्टूबर 2017 तक चीन में भारत के राजदूत भी रहे.

गोखले हॉन्गकॉन्ग, हनोई, बीजिंग और न्यूयॉर्क में भी राजनयिक के नाते सेवाएं दे चुके हैं. गोखले विदेश मंत्रालय मुख्यालय में तैनाती के दौरान उप सचिव (वित्त), निदेशक (चीन और पूर्व एशिया), उप सचिव (पूर्व एशिया) के पद भी संभाल चुके हैं. वे मलेशिया में भारत के उच्चायुक्त और जर्मनी में भारत के राजदूत भी रह चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement